पीएम मोदी ने COVAXIN लगवाकर की दूसरे चरण की शुरुआत, जानें- कब, कहां और कैसे लगेगी कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई। पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की को-वैक्सीन लगाई। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई। पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की को-वैक्सीन लगाई। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।

वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू

Latest Videos

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। 60 साल से ऊपर की उम्र वालों के साथ ही 45 की उम्र वाले वे लोग जिन्हें कोई दूसरी बीमारी है, उन्हें कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। सरकारी के अलावा  प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। आईए जानते हैं कि कैसे आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?

कहां- कैसे लगवाएं वैक्सीन?

1- सबसे पहले Cowin app को डाउनलोड करने के लिए www.cowin.gov.in पर जाएं।
2- आप आरोग्य सेतु ऐप से भी Cowin app को डाउनलोड कर सकते हैं। 
3- इसके अलावा वैक्सीन सेंटर पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। 
4- Cowin app में आपको मोबाइल नंबर देना होगा, इसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा। 
5- लॉगइन के बाद आपको इसमें अपना आईडी कार्ड अपलोड करना होगा। 
6- वहीं, 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए डॉक्टर से बीमारी का सर्टिफिकेट देना होगा। 
7- एक मोबाइल नंबर से चार लोग रजिस्टर्ड करा सकेंगे। 
8- सरकारी सेंटर्स पर फ्री में जबकि निजी अस्पतालों में 250 प्रति खुराक देकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है। 
9- सरकार के मुताबिक, 10 हजार सरकारी और 20 हजार निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाई जा सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग