
दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून शाम से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। एसकेसीसी में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 21 जून को सुबह 6 बजे शामिल हो जाएंगे।
ये रहेगा पीएम का जम्मू कश्मीर में कार्यक्रम
पीएम मोदी 20 जून की शाम को श्रीनगर पहुंच जाएंगे। वे शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉंफ्रेस सेंटर एसकेसीसी में आयोजित Empowering Youth, Transforming J&K कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर सुबह साढ़े छह बजे आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव
आपको बतादें कि भाजपा ने हालही जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रभारी के नाम की घोषणा कर दी है। जिसके तहत केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। संभावना है कि इसी साल सितंबर तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.