13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे नरेंद्र मोदी

Published : Feb 04, 2025, 07:50 AM ISTUpdated : Feb 04, 2025, 07:51 AM IST
Narendra Modi with Donald Trump

सार

प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद मोदी उनसे मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, ऊर्जा और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 13 फरवरी को मुलाकात हो सकती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी ट्रंप से मिलने वाले पहले नेता होंगे।

नरेंद्र मोदी अमेरिकी की यात्रा पर जाएंगे। 13 फरवरी को वाशिंगटन में उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से होगी। पिछले दिनों नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई थी। इसके बाद ट्रंप की ओर से बताया गया था कि नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका आएंगे। कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है।

फ्रांस से वाशिंगटन डीसी जाएंगे नरेंद्र मोदी

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद नरेंद्र मोदी अमेरिकी की यात्रा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर फ्रांस जाने वाले हैं। इसके बाद वह वाशिंगटन डीसी जाएंगे। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी जल्द अमेरिकी की यात्रा करेंगे। भारत और अमेरिका दोनों आपसी साझेदारी को और गहरा करने पर काम कर रहे हैं। यात्रा की तारीखों पर अभी काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने शुरू किया भारतीय प्रवासियों को वापस भेजना, C-17 विमान रवाना

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को लिया था शपथ

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। 27 जनवरी को पीएम मोदी ने ट्रंप से बात की थी। दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित पर चर्चा की थी। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह अपने साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र ले गए थे और उसे ट्रंप को दिया था।

PREV

Recommended Stories

अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
नशे में धुत लड़कों ने रोकी स्कूल बस, 9वीं की छात्रा को जबरन उतारा और फिर...