प्रिया मालिक ने वर्ल्ड रेसलिंग में गोल्ड जीता, कांग्रेस नेताओं ने टोक्यो ओलंपिक से जोड़कर दी बधाई

Published : Jul 25, 2021, 05:57 PM IST
प्रिया मालिक ने वर्ल्ड रेसलिंग में गोल्ड जीता, कांग्रेस नेताओं ने टोक्यो ओलंपिक से जोड़कर दी बधाई

सार

गोल्ड जीतने पर देशभर में बधाई दी जा रही है। लेकिन कांग्रेस ने इस जीत को टोक्यो ओलंपिक से जोड़ लिया है।

नई दिल्ली. पहलवान प्रिया मलिक (Priya Malik)ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उनके गोल्ड जीतने पर देशभर में बधाई दी जा रही है। लेकिन कांग्रेस ने इस जीत को टोक्यो ओलंपिक से जोड़ लिया है। जबकि प्रिया मलिक ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

 


कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा- म्हारी छोरी छोरयां तै कम है के...वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप, हंगरी में देश को पहला स्वर्ण पदक। हरियाणा की बेटी प्रिया मलिक द्वारा 73 kg वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में  बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मैडल जीतने पर सभी भारतवासियों को बधाई। उन्होंने अपने ट्वीट के बाद टोक्यो ओलंपिक लिखा था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट से टोक्यो ओलंपिक हटा दिया। 

अलका लंबा ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता अलका लंबा ने ट्वीट करते हुए कहा- भारत माता की बहादुर बेटियों को देश का सलाम,Flag of IndiaThumbs up, पहले मीरा बाई की चांदी ने और अब प्रिया मलिक के सोने ने विश्व में भारत की चमक और भारतवासियों की शान बढ़ा दी।

ट्रोल हुए
कांग्रेस नेताओं के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं।   प्रिया मलिक ओलंपिक में नही जीती है।

मीराबाई ने कल जीता था सिल्वर
मीराबाई चानू द्वारा कल टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर जीतने के ठीक एक दिन बाद एक और महिला ने देश का नाम रोशन किया है। हरियाणा की पहलवान 73 किग्रा महिला वर्ग में टॉप पर रही।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग