
नई दिल्ली: शिवसेना-यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे का मज़ाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जमकर निशाना साधा है। इस हादसे में विंग कमांडर नमांश सयाल की दुखद मौत हो गई थी। राज्यसभा सांसद ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए ट्रोलर्स को याद दिलाया कि वे एक ऐसे देश में रहते हैं जो वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ की मदद पर जी रहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स तेजस क्रैश का मज़ाक उड़ा रहे हैं। याद रखें कि आप एक ऐसे आतंकवादी देश में रहते हैं जो सचमुच वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ की मदद पर ज़िंदा है।"
प्रियंका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, "जिन लोगों के पास सिर्फ 'मेड-इन-चाइना' खिलौने हैं, उन्हें स्वदेशी रक्षा फाइटर जेट्स के बारे में बात करने वाला आखिरी व्यक्ति होना चाहिए। ये लोग सिर्फ सुसाइड बॉम्बर स्क्वॉड बना सकते हैं।"
'मेड-इन-चाइना खिलौने' का ज़िक्र करके, शिवसेना-यूबीटी सांसद ने मई में भारत के साथ हुए टकराव के दौरान पाकिस्तान द्वारा चीन-निर्मित हथियारों के इस्तेमाल पर परोक्ष रूप से तंज कसा। उस संघर्ष में पाकिस्तान ने पहली बार PL-15 और HQ-9P मिसाइलों और JF-17 और J-10 फाइटर जेट्स जैसे आधुनिक चीनी हथियारों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया था। हालांकि, ये सिस्टम भारत की हवाई सुरक्षा के सामने बुरी तरह फेल हो गए, जिससे यह साफ हो गया कि इस्लामाबाद चीन पर कितना ज़्यादा निर्भर है।
शुक्रवार को दुबई एयर शो 2025 में आठ मिनट के एरियल शो के दौरान तेजस विमान क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पायलट, विंग कमांडर नमांश सयाल की मौत हो गई। दुबई वर्ल्ड सेंट्रल के अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर भारी आग की लपटें देखी गईं। हादसे के बाद सायरन बजने लगे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाया गया यह स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस, स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2:10 बजे (IST दोपहर 3:40) दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.