मंदी पर फिल्म की कमाई का जिक्र कर फंसे मोदी के मंत्री, प्रियंका गांधी का तंज-फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए

Published : Oct 13, 2019, 01:50 PM IST
मंदी पर फिल्म की कमाई का जिक्र कर फंसे मोदी के मंत्री, प्रियंका गांधी का तंज-फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए

सार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के आर्थिक मंदी पर दिए तर्क को लेकर तंज कसा। प्रियंका ने कहा कि मंत्री जी (रविशंकर प्रसाद) को फिल्मों के मुनाफे की परवाह है।

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के आर्थिक मंदी पर दिए तर्क को लेकर तंज कसा। प्रियंका ने कहा कि मंत्री जी (रविशंकर प्रसाद) को फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्री जी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए। हकीकत से मुंह मत चुराइए।

दरअसल, मुंबई में आर्थिक मंदी के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने फिल्मों की कमाई का जिक्र किया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या देश में आर्थिक मंदी है। तो उन्होंने जवाब दिया कि  2 अक्टूबर को 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की। तो कैसे मान लिया जाए कि देश में मंदी है। 

प्रियंका ने साधा निशाना
प्रियंका ने लिखा, ''ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है।''


विवाद बढ़ने पर रविशंकर ने दी सफाई
रविशंकर प्रसाद ने बयान जारी कर कहा, मेरा बयान तथ्यात्मक तौर पर सही थी। चूंकि मैं मुंबई में था, जो फिल्म जगत की राजधानी है। इसलिए मैंने इसका जिक्र किया। हमें अपनी फिल्म इंडस्ट्री पर गर्व है। यह लाखों लोगों को रोजगार दे रही है। मैं उस वक्त सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के लिए उठाए जा रहे और भी प्रयाशों का जिक्र किया। मेरे बयान का पूरा वीडिया सोशल मीडिया पर है। लेकिन उसके सिर्फ एक भाग को वायरल किया गया। जिम्मेदार पद पर होने के नाते मैं अपने बयान को वापस लेता हूं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला