छेड़छाड़ की शिकार हुई लड़की के सपोर्ट में आईं प्रियंका, यूपी पुलिस को लगाई फटकार

पीड़ित युवती छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी लेकिन पुलिसवाले ने रिपोर्ट लिखने के बजाए युवती के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए थे।

कानपुर। शहर के एक थाने में छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची युवती के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा करने के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। प्रिंयका ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गई युवती के साथ थाने में इस तरह का व्यवहार हो रहा है। एक तरफ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे, दूसरी तरफ कानून के रखवालों का ये बर्ताव। जबकि महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढ़ी है, उनकी बात सुनना।''

 

Latest Videos

घटना कानपुर के नजीराबाद थाने की है। पीड़ित युवती छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी लेकिन पुलिसवाले ने रिपोर्ट लिखने के बजाए युवती के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए थे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया।

ये है पूरा मामला?
पीड़ित युवती कानपुर के नजीराबाद थाने में पानी भरने गई थी। इस दौरान इलाके के तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की। युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। यह देख जब उसका भाई बचाने के लिए पहुंचा तो दबंगों ने उसे भी जमकर पीटा। बाद में पीड़िता मां के साथ शिकायत करने थाने पहुंची। वहां मौजूद हेडकांस्टेबल तारबाबू ने पहले तो पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद कहा- ये चूड़ा, अंगूठी लॉकेट क्यों पहनी हो? इतने आइटम पहनने की क्या जरूरत?  जब तुम पढ़ाई नहीं करती तो इसकी क्या जरूरत? इसी से पता चलता है कि तुम क्या हो?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना