
नई दिल्ली: ‘कांग्रेस पार्टी गारंटी वापस ले रही है, चुनाव के समय उस पार्टी ने जो मुफ्त वादे किए थे, उनका रंग अब उतर गया है’ इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है’।
इस बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘100 दिनों की योजना, 2047 के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए 20 लाख लोगों की राय लेना, हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करना, 100 स्मार्ट सिटी, काला धन वापस लाना, महंगाई कम करना, किसानों की आय दोगुनी करना, डॉलर के बराबर रुपया लाना, अच्छे दिन, ऐसे एक के बाद एक झूठे वादे करके 140 करोड़ भारतीयों को मोदी ने धोखा दिया है। उन्हें कांग्रेस पार्टी की चिंता छोड़कर सच बोलने की आदत डालकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बहाल करना चाहिए’।
कांग्रेस पार्टी राज्यों में सत्ता में आते ही वादों को पूरा कर रही है। कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल जैसे सभी राज्यों में लोगों के पैसे रोजाना गारंटी योजनाओं के जरिए लोगों की जेब में डाल रही है, ऐसा भी प्रियंका ने कहा।
‘उनकी बात अब लोग नहीं मानते, यह मोदी को पता है। महात्मा गांधी जी कहते थे ‘सत्य ही ईश्वर है’। मुंडकोपनिषद में लिखा है ‘सत्यमेव जयते’, यह हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है। ये स्वतंत्रता संग्राम के लिए भी प्रेरणा थे। प्रधानमंत्री मोदी को पहले सच बोलने की आदत डालनी चाहिए’, ऐसा प्रियंका ने तीखे शब्दों में कहा।
‘कांग्रेस पार्टी चांद लाने का वादा करती है। लेकिन पूरा नहीं करती। जो वादे पूरे नहीं कर सकते, वो क्यों करते हो’, ऐसा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तीखे शब्दों में कहा।
मुफ्त गारंटी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच बयान देते हुए पुरी ने कहा, ‘कांग्रेस का मुफ्त का मॉडल है। बीजेपी का लाभार्थी (लाभार्थियों) का मॉडल है। बीजेपी के मॉडल में विकास है। कांग्रेस के मॉडल में शासन चलाना संभव नहीं है। झूठे वादों को पूरा करना असंभव है। जो वादे आप पूरा नहीं कर सकते, वो मत करो’।
इस दौरान, शक्ति योजना के पुनरीक्षण पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बयान पर पुरी ने कहा, ‘आपने पुनरीक्षण शब्द का इस्तेमाल किया है, इसका मतलब है कि आप वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं। यही सच है। न जाने क्या-क्या वादे करके, चांद लाने की बात कहकर, बाद में मुश्किल में पड़ जाते हो’।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ लगे मुडा घोटाले का जिक्र करते हुए पुरी ने कहा, ‘40% भ्रष्टाचार करने वाली बीजेपी से हमें खराब आर्थिक स्थिति में सरकार विरासत में मिली है, ऐसा सिद्धारमैया ने कहा था। क्या उन्हें मुडा घोटाला भी पिछली सरकार से विरासत में मिला है? उनकी पत्नी को 15 साइट मिली हैं। क्या वो साइट भी सिद्धारमैया को विरासत में मिली है?’।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.