'प्रियांशु नहाने गया, कुछ देर बाद बाथरूम से चीखने की आवाज आई..' खिड़की से अंदर घुसे तो पड़ी थी लाश

शूटिंग प्रतियोगिता के लिए दिल्ली आए 15 साल के प्रियांशु कुमार चौरसिया  की संदिग्‍ध मौत हो गई। वह दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके के एक होटल में ठहरा था। डीसीपी (दक्षिण पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "हमें शक है कि लड़के की मौत बाथरूम में लगे बिजली के उपकरणों से बिजली के झटके के कारण हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 8:33 AM IST / Updated: Oct 15 2019, 02:14 PM IST

नई दिल्ली. शूटिंग प्रतियोगिता के लिए दिल्ली आए 15 साल के प्रियांशु कुमार चौरसिया  की संदिग्‍ध मौत हो गई। वह दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके के एक होटल में ठहरा था। डीसीपी (दक्षिण पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "हमें शक है कि लड़के की मौत बाथरूम में लगे बिजली के उपकरणों से बिजली के झटके के कारण हुई। हमने धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।"

इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में पढ़ाई करते थे 
पुलिस सूत्रों ने कहा कि उनका मानना ​​है कि "गीजर स्विच इलेक्ट्रोक्यूशन का कारण हो सकता है। कुमार 9 अक्टूबर को अपने कोच अमर सिंह और देहरादून में अपने स्कूल के छात्रों के साथ दिल्ली आए थे। सभी 17 अक्टूबर को करणी सिंह शूटिंग रेंज में नॉर्थ-जोन शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर रहे थे। कुमार बिहार के रहने वाले थे। नवादा के इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के छात्र थे।"

यश गुप्ता कमरा कर रहे थे शेयर
मृतक के साथ यश गुप्ता (14) नाम का लड़का कमरा साझा कर रहा था। गुप्ता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "हमें होटल में चौथी मंजिल पर एक कमरा दिया गया। शनिवार को हम कुछ वजहों से दूसरी मंजिल पर एक कमरे में चले गए। दोपहर के आसपास हमने पाया कि बाथरूम में पानी नहीं था। हमने कर्मचारियों को फिर से बुलाया और उन्होंने इस दिक्कत को ठीक किया। उसके बाद प्रियांशु नहाने चला गया।" 

कुछ देर बाद सुनाई दी चीख
गुप्ता ने कहा कि 5 मिनट बाद बाथरूम के अंदर से चीख सुनाई दी। मैं डर गया और दरवाजा खोलने के लिए दौड़ा, लेकिन वह अंदर से बंद था। तभी मुझे दरवाजे पर एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। मैंने नीचे भागकर होटल के कर्मचारियों को बुलाया।

वेंटिलेशन खिड़की से अंदर घुसे
पुलिस ने कहा कि कर्मचारियों में से एक ने वेंटिलेशन खिड़की के माध्यम से बाथरूम में प्रवेश किया। अंदर देखा तो कुमार फर्श पर पड़ा था। उन्होंने कहा, ''उन्होंने अंदर से दरवाजा खोला। उसे उठाया और बिस्तर पर लेटा दिया, फिर एम्बुलेंस और पुलिस को बुलाया। 

Share this article
click me!