27 वर्षीय यंग IPS अफसर की ड्यूटी के पहले ही दिन दर्दनाक मौत

Published : Dec 02, 2024, 08:20 AM IST
27 वर्षीय यंग IPS अफसर की ड्यूटी के पहले ही दिन दर्दनाक मौत

सार

मैसूर से हसन ड्यूटी ज्वाइन करने आ रहे युवा IPS अधिकारी हर्ष बर्धन की सड़क हादसे में मौत। कार्यभार संभालने से पहले ही हादसे का शिकार हुए हर्ष बर्धन।

हसन: हसन में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी के रूप में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए मैसूर से हसन आ रहे 27 वर्षीय युवा आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की एक भयानक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हसन के कित्तने गांव के पास हुए इस हादसे में युवा अधिकारी हर्ष बर्धन की जान चली गई। दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हर्ष बर्धन की मौत हो गई।

हसन के एसपी कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए आते समय यह दुर्घटना हुई। मैसूर पुलिस अकादमी से हसन की ओर आ रही पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अपने आईपीएस करियर के पहले ही दिन हर्ष बर्धन का दुखद अंत हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन का टायर फटने से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मैसूर के आईजीपी कार्यालय जाकर अधिकारी से मुलाकात करने वाले हर्ष बर्धन ने महत्वपूर्ण बातचीत की थी। इस दौरान हर्ष बर्धन को शुभकामनाएं दी गई थीं। मध्य प्रदेश के मूल निवासी हर्ष बर्धन कार्यभार संभालने के लिए मैसूर से होकर हसन पहुंचे थे। अस्पताल प्रमुख डॉ. बशीर ने हर्ष बर्धन की मौत की खबर की पुष्टि की है।

कित्तने गांव के पास दुर्घटना की सूचना मिलते ही हसन एसपी मोहम्मद सुजीता, एएसपी तम्मैया और वेंकटेश नायडू मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल हर्ष बर्धन को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही हसन दक्षिण क्षेत्र के आईजीपी डॉ. बोरलिंगय्या ने अस्पताल का दौरा किया। पुलिस अधिकारियों का जत्था अस्पताल में जमा हो गया। डॉक्टरों की टीम ने विचार-विमर्श किया। पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाने पर विचार किया।

हालांकि, हर्ष बर्धन की हालत पल-पल बिगड़ती जा रही थी। इसलिए उन्हें दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं था। हसन पुलिस ने डॉक्टरों के साथ चर्चा की कि जैसे ही युवा अधिकारी की हालत में सुधार हो, उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में स्थानांतरित कर इलाज कराया जाए। जानकारी मिली है कि उन्हें एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी थी। लेकिन हर्ष बर्धन के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टा उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया