Public Holiday: अगस्त में लगातार 3 दिनों की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों और क्या है वजह

Published : Jul 18, 2025, 11:48 AM IST
Public Holiday In August

सार

Public Holiday: अगस्त में लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह। 

Public Holiday: अगस्त का महीना शुरू होते ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस साल महीने की शुरुआत रक्षाबंधन से हो रही है। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस, जनमाष्टमी जैसे न जाने कितने त्योहार आने वाले है। अब ऐसे में बच्चे हों या बड़े सबको छुट्टी का इंतजार रहता है। अगर आप भी इस महीने छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। अगस्त में आपको लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

लगातार तीन दिनों की मिलेगी छुट्टी

अगस्त महीने में इस बार तीन प्रमुख सार्वजनिक अवकाश लगातार पड़ रहे हैं, जिससे लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल सकती है। 15 अगस्त को शुक्रवार है, जो स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश होता है। इसके ठीक अगले दिन 16 अगस्त को शनिवार है और इस दिन कई राज्यों में जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद 17 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी में मानसून दिखाएगा भयंकर रौद्र रूप, मेघगर्जन के साथ होगी भारी बारिश, देखें IMD का अलर्ट

पहले से करा लें टिकट

अगर ऐसे में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये समय आपके लिएं बेस्ट है। इन तीन दिनों की छुट्टी में आप कहीं आस-पास में घूमने जा सकते हैं या परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं।

अगर आप अगस्त की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए। रेलवे टिकट, बस या होटल की बुकिंग पहले ही कर लें, क्योंकि रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों की वजह से ट्रेनों, बसों और घूमने की जगहों पर काफी भीड़ हो सकती है। पहले से प्लान करने से आपको आराम भी मिलेगा और लास्ट मिनट की परेशानियों से भी बच जाएंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें