Public Holiday: खुशखबरी! कल छुट्टी की घोषणा, स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद

Published : Apr 09, 2025, 07:00 PM IST
Public Holiday On 10 April

सार

Public Holiday: अप्रैल में महावीर जयंती और अंबेडकर जयंती पर छुट्टी रहेगी। स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 

Public Holiday: अप्रैल का महीना छुट्टियां और त्योहार लेकर आता है। इस बार 10 अप्रैल को पूरे देश में छुट्टी होगी क्योंकि इस दिन महावीर जयंती मनाई जाएगी। यह दिन जैन धर्म के भगवान महावीर की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

14 अप्रैल को छुट्टी घोषित

अप्रैल के महीने में कई खास अवसर धूमधाम से मनाए जाएंगे। महावीर जयंती के बाद 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ विशु, बिजू महोत्सव और तमिल नववर्ष जैसे क्षेत्रीय त्योहारों का आयोजन होगा। इन खास दिनों पर कई राज्यों में सरकारी छुट्टियां घोषित की जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Lucknow के इन बेहतरीन स्कूलों में से निकलते हैं UPSC के बड़े टॉपर्स, देखें लिस्ट

बंद रहेंगे स्कूल,कॉलेज और बैंक

इसके अलावा, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 21 अप्रैल को गरिया पूजा जैसी प्रमुख छुट्टियां भी आने वाली हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई जरूरी काम है चाहे वह बैंक का हो, दफ्तर से जुड़ा हो या अन्य किसी सेवा से तो बेहतर होगा कि आप उन्हें समय रहते पूरा कर लें। इससे आप छुट्टियों की भी खुशी मना सकेंगे और आपके जरूरी काम भी समय पर निपट जाएंगे।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?
Rs 1.11 लाख से सीधे Rs 3.45 लाख: आखिर किस राज्य ने MLA की सैलरी बढ़ गई इतनी ज्यादा और क्यों?