Public Holiday: 13,14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल,कॉलेज सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद

Published : Mar 24, 2025, 08:25 AM IST
Public holiday on 13 and 14 april

सार

Public Holiday: अप्रैल के महीने में आपको लगातार दो दिन की छुट्टी मिलने वाली है। आइए, जानते हैं इसके पीछे की वजह। 

Public Holiday: अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही विभिन्न त्योहारों और पर्वों का उल्लास देखने को मिलता है। महीने की शुरुआत चैत्र नवरात्रि जैसे पावन त्योहार से होगी जो धार्मिक आस्था और धूमधाम से मनाया जाता है। इन खास अवसरों पर लोगों को छुट्टियों का इंतजार रहता है। इस साल अप्रैल महीने में विभिन्न छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। आइए जानते हैं, इस महीने हमें कितनी और कौन-कौन सी छुट्टियां मिलने वाली हैं।

लगातार तीन दिनों की मिल सकती है छुट्टी

13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार है और 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती। इस मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। कुछ जगहों पर शनिवार को भी ऑफिस बंद रहते हैं। अगर आपके यहां भी ऐसा है, तो आपको इस महीने लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिल सकती है। इस दौरान आप घर पर परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षा क्रांति! योगी सरकार का शिक्षा पर ज़ोर, जानिए कौन सा होगा बदलाव?

क्यों मनाते हैं बैसाखी का त्योहार

बैसाखी हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल 13 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह खास तौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी भारतीय राज्यों में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। बैसाखी का पर्व फसल कटाई के समय मनाया जाता है और यह कृषि से जुड़ा एक महत्वपूर्ण त्योहार है।

बैसाखी के दिन किसान अपनी कड़ी मेहनत के बाद फसल की पहली कटाई करते हैं और यह उनके लिए समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक होता है। इसे शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाने का महत्व है, जब फसल पककर तैयार हो जाती है और उसकी बुवाई के बाद की मेहनत का फल मिलता है।

 

PREV

Recommended Stories

क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज
IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'