
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा हमले को बड़ा खुलासा किया है। जांच एजेंसी ने इस आत्मघाती हमले में हमलावर की मदद करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आतंकी का नाम शकीर बासिर बताया गया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि शकीर ने आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार की मदद की थी और पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद उमर फारूख को भी अपने घर में ठहराया था।
करीबन 2 महीने तक आतंकियों को दी थी पनाह
पूछताछ के दौरान आतंकी कबूला कि उसने 2018 के आखिरी दिनों से लेकर हमले वाले दिन तक आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी और IED बनाने से लेकर बाकी सभी कामों में उनकी मदद की थी। जांच एजेंसी ने आतंकी को अगले 15 दिनों तक रिमांड पर ले लिया है। इस रिमांड में पूछताछ को दौरान हमले से जुड़ा बड़ा खुलासा हो सकता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.