पुलवामा हमले में जल्द होगा बड़ा खुलासा, हमलावर की मदद करने वाला युवक पकड़ाया, PAKआतंकी को भी दी थी पनाह

Published : Feb 28, 2020, 09:08 PM IST
पुलवामा हमले में जल्द होगा बड़ा खुलासा, हमलावर की मदद करने वाला युवक पकड़ाया, PAKआतंकी को भी दी थी पनाह

सार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा हमले को बड़ा खुलासा किया है। जांच एजेंसी ने इस आत्मघाती हमले में हमलावर की मदद करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा हमले को बड़ा खुलासा किया है। जांच एजेंसी ने इस आत्मघाती हमले में हमलावर की मदद करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आतंकी का नाम शकीर बासिर बताया गया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि शकीर ने आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार की मदद की थी और पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद उमर फारूख को भी अपने घर में ठहराया था।

करीबन 2 महीने तक आतंकियों को दी थी पनाह
पूछताछ के दौरान आतंकी कबूला कि उसने 2018 के आखिरी दिनों से लेकर हमले वाले दिन तक आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी और IED बनाने से लेकर बाकी सभी कामों में उनकी मदद की थी। जांच एजेंसी ने आतंकी को अगले 15 दिनों तक रिमांड पर ले लिया है। इस रिमांड में पूछताछ को दौरान हमले से जुड़ा बड़ा खुलासा हो सकता है।    
 

PREV

Recommended Stories

हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?
अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?