Covid 19 से 40 जिंदगियों को इस तरह बचाया, ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में अब दर्ज हुआ नाम

अजय मुनोत जुलाई 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना से जंग जीतने के बाद उन्होंने प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचाई है। आमतौर पर स्वस्थ आदमी 14 दिनों में एकउ बार प्लाज्मा डोनेट कर सकता है।

पुणे। महामारी में जब अपने भी मदद से मुंह फेर ले रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों की जिंदगियों को बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दे रहे। धन-दौलत-मुनाफा की लालसा से परे ये लोग मानवता को बचाने के लिए अपना सब लगाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। पुणे के अजय मुनोत भी ऐसे लोगों में शुमार हैं जो कोविड से जंग जीतने के बाद कोविड पीड़ितों को बचाने में लगे हैं। उनकी इस सेवा को अब एक अनोखे रिकार्ड के तौर पर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया है। 

9 माह में 14 बार प्लाज्मा डोनेट 
पुणे के 50 वर्षीय अजय मुनोत ने बीते 9 माह में 14 बार प्लाज्मा डोनेट कर कई लोगों की जान बचाई है। ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ ने इसे रिकार्ड के रूप में दर्ज किया है। क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड के एक व्यक्ति ने 10 बार प्लाज्मा डोनेट किया था। उनका कहना है कि जल्द ही 15 वीं बार प्लाज्मा डोनेट करेंगे। 
 
जुलाई 2020 में हुए थे कोविड पॉजिटिव 
अजय मुनोत जुलाई 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना से जंग जीतने के बाद उन्होंने प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचाई है। आमतौर पर स्वस्थ आदमी 14 दिनों में एकउ बार प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। 

Latest Videos

मां को देते हैं इसका श्रेय

अजय बताते हैं कि लोगों की सहायता करने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली है। अजय की मां का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था। यह एक रेयर ब्लड ग्रुप है और उनकी मां अपना ब्लड डोनेट किया करती थीं। अपनी मां से प्रेरित होकर वह भी निरंतर लोगों की सहायता कर रहे हैं।
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग