मेरा ट्रैक्टर, मैं आग लगाऊं या नहीं...इंडिया गेट पर हुई घटना पर पंजाब के सीएम अमरिंदर का बेतुका बयान

Published : Sep 28, 2020, 04:24 PM ISTUpdated : Sep 28, 2020, 07:28 PM IST
मेरा ट्रैक्टर, मैं आग लगाऊं या नहीं...इंडिया गेट पर हुई घटना पर पंजाब के सीएम अमरिंदर का बेतुका बयान

सार

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राजपथ पर जलाए गए ट्रैक्टर को लेकर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने ट्रैक्टर जलाने की घटना को सही ठहराया। अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा ट्रैक्टर है। मैं आग लगाऊं या नहीं। यह मेरी मर्जी है। बता दें कि सोमवार की सुबह कांग्रेसी कार्यकर्ता एक ट्रक में लादकर ट्रैक्टर लाए और इंडिया गेट के सामने उसमें आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।   

नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राजपथ पर जलाए गए ट्रैक्टर को लेकर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने ट्रैक्टर जलाने की घटना को सही ठहराया। अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा ट्रैक्टर है। मैं आग लगाऊं या नहीं। यह मेरी मर्जी है। बता दें कि सोमवार की सुबह कांग्रेसी कार्यकर्ता एक ट्रक में लादकर ट्रैक्टर लाए और इंडिया गेट के सामने उसमें आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है। 

इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर को आग लगाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, आज जो घटना घटी इसके शिल्पकार रचयिता राहुल गांधी हैं। मोदी जी के प्रति उनके मन में घृणा है। इससे पहले भी देश में उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून, धारा 370 पर देश को भ्रम में डालने की कोशिश की।  

 

किसानों को बदमान करने की साजिश?
संसद से पास हो चुके कृषि बिलों पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को हस्‍ताक्षर कर दिया, लेकिन अब इस बिल पर राजनीति तेज हो गई है। सोमवार की सुबह खबर आई कि बिल के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजपथ पर एक ट्रैक्‍टर को आग लगा दी। लेकिन कुछ देर बाद ही ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखा कि ट्रैक्टर को बकायदा ट्रक में लादकर लाया गया और इंडिया गेट के सामने पटक दिया गया, फिर उसमें आग लगा दी गई। 

आरोप है कि ट्रैक्टर में आग लगाने वाले किसान नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। हालांकि कई पत्रकारों ने आरोप लगाया कि इस घटना के जरिए किसानों को बदमान किया जा रहा है।

पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना पर नई दिल्ली के DCP ने कहा, करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की। आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगाने वाले पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया