क्या वैक्सीन का खर्चा उठाएगी केंद्र सरकार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वैक्सीन को लेकर पूछे ये सवाल

Published : Dec 06, 2020, 07:14 PM IST
क्या वैक्सीन का खर्चा उठाएगी केंद्र सरकार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वैक्सीन को लेकर पूछे ये सवाल

सार

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वैक्सीन के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी, आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और नगरपालिका श्रमिकों को भी शामिल किया जाए। 

अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वैक्सीन के पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी, आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और नगरपालिका श्रमिकों को भी शामिल किया जाए। 

कैप्टन ने अपने पत्र में यह भी पूछा है कि सरकार यह स्पष्ट करे कि वह कोरोना वैक्सीन के लिए फंड देगी या नहीं। इसके अलावा पहले चरण के टीकाकरण में प्राथमिकता के लिए इस्तेमाल होने वाले सिद्धांतों पर स्पष्टीकरण मांगा है। 
 


राज्य को मिले प्राथमिकता
सीएम ने अपने खत में लिखा, जनसंख्या की आयु और बड़ी संख्या में सहरुग्णता रोगियों की वजह से पंजाब की उच्च मृत्यु दर को देखते हुए राज्य को टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी जाए।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?