मध्य-प्रदेश में कोविड से मरे व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपये, पंजाब में पेंशन-अनाथ बच्चों को फ्री एजुकेशन

Published : May 20, 2021, 09:59 PM ISTUpdated : May 20, 2021, 10:29 PM IST
मध्य-प्रदेश में कोविड से मरे व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपये, पंजाब में पेंशन-अनाथ बच्चों को फ्री एजुकेशन

सार

कोविड-19 महामारी के शिकार परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकारें आगे आ रही हैं। दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश और पंजाब सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए है।

भोपाल/चंडीगढ़। कोविड-19 महामारी के शिकार परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकारें आगे आ रही हैं। दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश और पंजाब सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोविड से मृत व्यक्ति के परिवार को सहायता का ऐलान किया है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा और 1500 रुपये मंथली पेंशन देने का ऐलान किया है। 

कमाने वाले सदस्य की मौत पर भी सरकार ने शुरू की योजना

सीएम अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि उन परिवारों को भी पंजाब सरकार मासिक पेंशन देगी जिन्होंने अपने कमाने वाले सदस्य को कोरोना की वजह से खो दिया है। ऐसे परिवारों को 51 हजार रुपये आशीर्वाद स्कीम के तहत दिया जाएगा। 

फ्री राशन की भी सुविधा

पंजाब सरकार ने अनाथ बच्चों और कमाने वाले सदस्य को खोने वाले परिवारों को फ्री राशन और स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ देने का निर्णय लिया है। इन लोगों को स्टेट स्मार्ट कार्ड राशन स्कीम व सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?