पुरी रथ यात्रा हादसा: भीड़ में अचानक से घुसा ट्रक फिर मची भगदड़, चश्मदीदों ने बताई खौफनाक कहानी

Published : Jun 29, 2025, 12:55 PM IST
Puri Rath Yatra Stampede

सार

Puri Rath Yatra Stampede: पुरी की रथयात्रा के दौरान भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लकड़ियों से भरे दो ट्रक भीड़ में घुस गए जिससे भगदड़ मच गई।

Puri Rath Yatra Stampede: रविवार सुबह ओडिशा के पुरी शहर के सरधाबली इलाके में भगदड़ मच गई। इश हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान बसंती साहू, प्रेमकांत मोहंती और पार्वती दास के रूप में हुई है।

अफरा-तफरी में कई लोग रथ के पास गिरे

बताया जा रहा है कि रविवार तड़के करीब 4 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने तीनों रथों पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए थे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस अफरा-तफरी में कई लोग रथों के पास गिर पड़े। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुरी रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़

पुरी रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कई चश्मदीदों ने प्रशासन की लापरवाही और प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। भारी बारिश के कारण श्रद्धालु अपने साथ प्लास्टिक लेकर आए थे। भगदड़ के वक्त जब लोग इधर-उधर भागने लगे तो फिसलकर एक-दूसरे पर गिरने लगे।

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra: पुरी रथयात्रा में भगदड़ के चलते 3 की मौत-6 घायल, जाँच के दिए आदेश

भीड़ को कंट्रोल करने की नहीं थी कोई तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लकड़ियों से भरे दो ट्रक भी भीड़ में घुस आए थे जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। पुरी के स्थानीय निवासी स्वाधीन पंडा ने बताया कि भीड़ को कंट्रोल करने की कोई तैयारी नहीं थी। VIP के लिए अलग रास्ता बनाया गया, जबकि आम लोगों को बाहर जाने को कहा गया, जिससे गड़बड़ी हुई।

कई लोगों ने बताया कि घटना के वक्त न पुलिस थी, न कोई बचाव टीम। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी खो दी, जबकि एक महिला ने बताया कि उसकी भाभी की भगदड़ में मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों न ने यह भी कहा कि जब ट्रक भीड़ में घुसे, तब हालात और बिगड़ गए। वहां कोई सुरक्षा नहीं थी, लोगों ने खुद एक-दूसरे की मदद की।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड