क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में जयशंकर बोले-यूएन में आतंकवादियों को घोषित करने के लिए कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए...

Published : Mar 04, 2023, 12:15 AM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 12:16 AM IST
S Jaishankar

सार

बिना चीन का नाम लिए भारतीय विदेश मंत्री ने चीन के उस हस्तक्षेप पर जवाब दिया जिसमें यूएन में पाकिस्तान के आतंकवादियों की लिस्टिंग और वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में हमेशा रोड़ा अटकाने का काम किया है।

QUAD Foreign ministers meeting: नई दिल्ली में शुक्रवार को क्वाड देश भारत, जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की मीटिंग हुई। क्वाड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि यूएन में आतंकवादियों को घोषित करने में राजनीति नहीं होनी चाहिए। बिना चीन का नाम लिए भारतीय विदेश मंत्री ने चीन के उस हस्तक्षेप पर जवाब दिया जिसमें यूएन में चीन ने पाकिस्तान के आतंकवादियों की लिस्टिंग और वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में हमेशा रोड़ा अटकाने का काम किया है।

हर बार चीन रोड़ा अटका देता...

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पिछले साल ही लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव लाया था। लेकिन चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर रोड़ा अटका दिया था।

क्या कहा एस.जयशंकर ने?

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बताया कि क्वाड ग्रुप ने मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के अलावा काउंटर टेररिज्म वर्किंग ग्रुप बनाने का भी फैसला लिया है। इस ग्रुप का उद्देश्य ही आतंक से निपटना होगा। उन्होंने बताया कि हम ओशन रिम एसोसिएशन के साथ मिलकर काम करेंगे।

क्वाड मीटिंग के बाद संयुक्त बयान...

क्वाड मीटिंग के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। इसमें आतंकवाद और चरमपंथ की निंदा की गई। इस बयान में भारत के संदर्भ में सीमापार आतंकवाद, मुंबई हमला, पठानकोट हमलेका भी जिक्र करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही गई। संयुक्त बयान में यह स्पष्ट किया गया कि सभी एकजुट होकर आतंकवाद और चरमपंथ की एक सिरे से निंदा करते हैं। आतंकवादियों की मदद करने वाले और सैन्य मदद आतंकियों को पहुंचाने की एकसुर में निंदा की गई।

भारत विरोधी प्रोपगेंडा का जवाब

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की प्रतिनिधि हिना रब्बानी खार के भारत विरोधी प्रोपगेंडा का जवाब दिया है। भारतीय प्रतिनिधि सीमा पूजानी ने कहा कि पाकिस्तान भारत का विरोध करने के लिए जुनून की हद तक जा रहा है। अगर यही एनर्जी वह अपने लोगों को रोटी और अन्य जरूरतों के लिए लगाता तो लोग भूख और महंगाई से नहीं बिलबिलाते। पाकिस्तान निराधार प्रचार की बजाय अपने देशवासियों के लिए काम करे। इस खबर को पूरी पढ़िए…

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला