तब्लीगी से जुड़े 4000 लोगों का क्वारंटीन टाइम पूरा, जा सकेंगे घर, लेकिन जिनपर केस उनके खिलाफ एक्शन

दिल्ली सरकार ने बुधवार को 4000 तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को छोड़ने का आदेश दिया है। उनके क्वारंटीन का टाइम पूरा हो चुका है। जमात के लोग अब अपने घर जा सकेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और सभी का क्वारंटीन पीरियड भी समाप्त हो चुका है।

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने बुधवार को 4000 तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को छोड़ने का आदेश दिया है। उनके क्वारंटीन का टाइम पूरा हो चुका है। जमात के लोग अब अपने घर जा सकेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और सभी का क्वारंटीन पीरियड भी समाप्त हो चुका है।

जिन पर केस, उनके खिलाफ होगा एक्शन
सत्येंद्र जैन ने कहा, इन जमातियों में से जिन पर भी मुकदमा है उन पर दिल्ली पुलिस ऐक्शन ले। जैन ने कहा कि इन लोगों को पुलिस हिरासत में भेजा जाए और बाकियों को अपने-अपने घर जाने दिया जाए।

Latest Videos

एसीपी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर सील
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 2 दिन पहले हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट आई थी। अब एसीपी दफ्तर को बंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मी घर से काम कर रहे हैं।

1 से 15 मार्च तक तब्लीगी जमात में हुआ था जलसा
निजामुद्दीन में 1 से 15 मार्च तक तब्लीगी जमात मरकज का जलसा था। यह इस्लामी शिक्षा का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां हुए जलसे में देश के 11 राज्यों सहित इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से भी लोग आए हुए थे। यहां पर आने वालों की संख्या करीब 5 हजार थी। 

जलसा खत्म होने के बाद 2 हजार लोग मरकज में ही थे
जलसा खत्म होने के बाद कुछ लोग तो लौट गए, लेकिन लॉकडाउन की वजह से करीब 2 हजार लोग तब्लीगी जमात मरकज में ही फंसे रह गए। लॉकडाउन के बाद यह इकट्ठा एक साथ रह रहे थे। तब्लीगी मरकज का कहना है कि इस दौरान उन्होंने कई बार प्रशासन को बताया कि उनके यहां करीब 2 हजार लोग रुके हुए हैं। कई लोगों को खांसी और जुखाम की भी शिकायत सामने आई। इसी दौरान दिल्ली में एक बुजुर्ज की मौत हो गई। जांच हुई तो पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था और वहीं निजामुद्दीन में रह रहा था। तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP