रेलवे में 7 तरह के वेटिंग लिस्ट टिकट होते हैं। GNWL, RLWL, PQWL, TQWL, RSWL, RAC. इनमें RAC यानी रद्द टिकट के बदले आरक्षण। RAC टिकट वाले यात्री को ट्रेन में सफ़र करने की इजाज़त होती है। लेकिन पूरी बर्थ नहीं मिलती। दूसरे व्यक्ति के साथ अपनी सीट शेयर करके एक बर्थ पर बैठना होता है। वहीं, अगर कोई यात्री ट्रेन में सफ़र करते समय टिकट कैंसिल करता है, तो उस RAC यात्री का टिकट कन्फर्म हो जाता है और उसे पूरी बर्थ मिल जाती है।