कांग्रेस ने रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक से वॉक आउट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की यूनिफॉर्म पर चर्चा कर समय खराब किया है, जबकि चर्चा इस पर होनी चाहिए थी कि सेनाओं को बेहतर तरीके से कैसे सुसज्जित किया जाए।
नई दिल्ली. कांग्रेस ने रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक से वॉक आउट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की यूनिफॉर्म पर चर्चा कर समय खराब किया है, जबकि चर्चा इस पर होनी चाहिए थी कि सेनाओं को बेहतर तरीके से कैसे सुसज्जित किया जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेटी की मीटिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत रक्षा यूनिफॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे। तभी राहुल गांधी ने बीच में हस्तक्षेप किया और पूछा कि आखिर देश की लद्दाख में क्या तैयारी है। चीन के खिलाफ हमारी क्या रणनीति है, इस पर चर्चा होनी चाहिए।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर हो चर्चा
राहुल गांधी ने बैठक में कहा, देश को सियासतदानों को सेना की यूनिफार्म पर चर्चा करने के बजाए राष्ट्रीय सुरक्षा के अहम मसलों पर चर्चा करनी चाहिए। कमेटी के अध्यक्ष जुअल ओराम ने राहुल गांधी को बीच पर बोलने से टोका। इसके बाद राहुल गांधी ने बैठक को वॉकआउट कर दिया। इसके बाद राहुल के अलावा राजीव सांचा और रेवंथ रेड्डी भी बैठक से बाहर चले गए।
राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज
इससे पहले राहुल गांधी ने 1971 की जंग को लेकर ट्वीट कर इशारों इशारों मे पीएम मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, सन् 1971 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन। ये उस समय की बात है जब भारत के पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे! ।
कांग्रेस और राहुल लगातार साध रहे निशाना
राहुल गांधी और कांग्रेस चीन के मुद्दे पर लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल ने दावा किया था कि चीन भारत की सीमा में घुस चुका है और उसने काफी जमीन पर कब्जा कर लिया है। लेकिन पीएम मोदी चीन से डरते हैं, इसलिए वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं।