गौरी लंकेश केस: 15 हजार देकर जमानत पर छूटे राहुल गांधी, बाहर आकर कही ये बात

राहुल गांधी ने कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में आरएसएस की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया था। इस बयान को लेकर संघ कार्यकर्ता धुर्तीमान जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था।

मुंबई. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मानहानि केस की सुनवाई के लिए गुरुवार को निचली अदालत शिवड़ी मझगांव में पेश हुए। राहुल गांधी ने कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में आरएसएस की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद मुंबई के संघ कार्यकर्ता धुर्तीमान जोशी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। 

संघ कार्यकर्ता धुर्तीमान जोशी ने संघ को बदनाम करने की बात कहते हुए शिकायत में कहा था,  ''राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के 24 घंटे के अंदर बयान दिया, जो लोग संघ और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाते हैं। उन पर हमले किए जाते हैं और यहां तक की जान से मार दिया जाता है। इसी प्रकार सीताराम येचुरी ने कहा था कि आरएसएस की विचारधारा के लोगों ने गौरी की हत्या की। ये लोग राजनीतिक फायदे के लिए संघ को बदनाम कर रहे हैं।''

Latest Videos

वहीं इससे पहले जोशी ने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ भी शिकायत की थी। जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को समन जारी किया था और सोनिया गांधी के खिलाफ लगाई याचिका को खारिज कर दिया था। 
 

कोर्ट के बाहर आकर क्या बोले राहुल

कोर्ट के बाहर आते ही राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के सवाल पर कहा, कि जो मुझे कुछ कहना था, अपने पत्र में कह चुका हूँ। पिछले 5 साल में जिस तरह लड़ाई लड़ी, वो आगे भी 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ूंगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS