शहादत पर सियासत; पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने पूछे तीन सवाल

14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जहां एक ओर पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले को लेकर तीन सवाल पूछे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 5:23 AM IST / Updated: Feb 14 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली. 14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जहां एक ओर पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले को लेकर तीन सवाल पूछे हैं।

राहुल ने ट्वीट किया, आज के दिन पुलवामा हमले में हमने 40 जवान खोए थे। इसे लेकर कुछ सवाल हैं 
  
- आतंकी हमले का सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?
- इस हमले की जांच में क्या सामने आया? 
- इस हमले में सुरक्षा की कमी के लिए भाजपा सरकार में किसे जिम्मेदार ठहराया गया? 

भारत ने की थी जवाबी कार्रवाई
14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ काफिले पर पुलवामा में हमला हुआ था। आतंकी ने काफिले की एक बस से विस्फोटक से भरी गाड़ी टकरा दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने देश के हर नागरिक की आंखों में आंसू ला दिए थे। इस कायराना हमले का जवाब भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक कर दिया था। भारत के हवाई हमले में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे। इसमें करीब 300 आतंकी भी मारे गए थे। हालांकि, आतंकियों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया था।

Share this article
click me!