शहादत पर सियासत; पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने पूछे तीन सवाल

14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जहां एक ओर पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले को लेकर तीन सवाल पूछे हैं।

नई दिल्ली. 14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जहां एक ओर पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले को लेकर तीन सवाल पूछे हैं।

राहुल ने ट्वीट किया, आज के दिन पुलवामा हमले में हमने 40 जवान खोए थे। इसे लेकर कुछ सवाल हैं 
  
- आतंकी हमले का सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?
- इस हमले की जांच में क्या सामने आया? 
- इस हमले में सुरक्षा की कमी के लिए भाजपा सरकार में किसे जिम्मेदार ठहराया गया? 

Latest Videos

भारत ने की थी जवाबी कार्रवाई
14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ काफिले पर पुलवामा में हमला हुआ था। आतंकी ने काफिले की एक बस से विस्फोटक से भरी गाड़ी टकरा दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने देश के हर नागरिक की आंखों में आंसू ला दिए थे। इस कायराना हमले का जवाब भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक कर दिया था। भारत के हवाई हमले में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे। इसमें करीब 300 आतंकी भी मारे गए थे। हालांकि, आतंकियों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज