कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया। उन्होंने कहा, चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलु उत्पाद ) की गिरावट की मुख्य वजह मोदी सरकार का जीएसटी लागू करना है।
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया। उन्होंने कहा, चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलु उत्पाद ) की गिरावट की मुख्य वजह मोदी सरकार का जीएसटी लागू करना है।
भारतीय अर्थव्यवस्था को किया नष्ट - राहुल
राहुल गांधी अर्थव्यवस्था, चीन से सीमा विवाद, NEET-JEE एग्जाम और कोरोना को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी बीच राहुल ने रविवार को जीएसटी को लेकर 2 मिनट 26 सेकंड का वीडियो जारी किया। राहुल ने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने ऐसे टैक्स सिस्टम को लागू किया है जिसने गरीब आदमी और भारतीय अर्थव्यवस्था को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।
'GST मतलब आर्थिक सर्वनाश'
राहुल ने कहा, जीएसटी से बहुत कुछ बर्बाद हुआ। इससे लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य और राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब हुई। GST मतलब आर्थिक सर्वनाश।
असंगठित क्षेत्र पर जीएसटी दूसरा वार - राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी बहुत जटिल कर व्यवस्था है, जिसमें लोगों को अलग अलग तरह से कुल 28 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। जीएसटी ने असंगठित क्षेत्रों पर दूसरा वार किया, जिसका परिणाम है कि जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई।