उज्जैन में राहुल गांधी ने किया बाबा महाकाल का दर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया मोदी-मोदी का नारा तो मिलने पहुंचे

Published : Mar 05, 2024, 08:18 PM ISTUpdated : Mar 06, 2024, 12:06 AM IST
Rahul Gandhi Baba Mahakaal Darshan

सार

महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन के दौरान गणेश मंडपम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगाए। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन है।

Bharat Jodo Nyaya Yatra in Madhya Pradesh: भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार को उज्जैन में रोड शो करने के साथ ही बाबा महाकाल का दर्शन कर पूजा अर्चना किया। महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन के दौरान गणेश मंडपम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगाए। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन है।

मध्य प्रदेश में चौथे दिन की यात्रा के दौरान उज्जैन में राहुल गांधी ने खुली जीप में रोड शो किया। रोड शो के दौरान काफी संख्या में लोगों ने उनका अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान देवास चौराहा पर लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग डरते हैं नफरत उन्हीं के मन में पैदा होती है। जो निडर हैं और मुश्किलों का सामना करते हैं वह नफरत नहीं फैलाते, वह जीवन में कुछ भी कर सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान खोलनी है। उन्होंने अपने पास बैठी एक बच्ची बुलबुल यादव का उदाहरण लेते हुए कहा कि यह बच्ची बड़ी होकर मोबाइल बनाना चाहती है। उसको लोन चाहिए होगा लेकिन बैंक उसे लोन नहीं देंगे। लोन अडाणी-अंबानी को मिलेगा।

बच्ची का मोबाइल गुम हुआ तो राहुल ने नया किया गिफ्ट

राहुल गांधी का रोड शो देखने पहुंची बच्ची बुलबुल यादव का मोबाइल गुम हो गया था। राहुल गांधी से बातचीत में उसने अपनी मोबाइल चोरी की बात बताई। राहुल गांधी ने बच्ची को तत्काल एक नया मोबाइल खरीदकर मंगवाया और उसे गिफ्ट किया।

शाजापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया मोदी-मोदी नारा तो मिलने पहुंच गए

उधर, रोड शो के दौरान शाजापुर बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी का नारा लगाने लगे। नारा सुनकर राहुल गांधी उनसे मिलने पहुंच गए। एक बीजेपी नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी को आलू देकर बोला-सोना बनाओ। तो राहुल गांधी ने धन्यवाद कहते हुए बोला-अगली बार सोना लेकर आउंगा।

यह भी पढ़ें:

फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक से लॉगआउट और बंद होने से यूजर्स में हाहाकार, मेटा के कम्युनिकेशन चीफ ने कही यह बात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला