गलवान विवाद: राहुल गांधी के पीएम के सरेंडर वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार, बताई-ओछी राजनीति

लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इसे लेकर देशभर में गुस्सा है। लोग चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं।

नई दिल्ली. लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इसे लेकर देशभर में गुस्सा है। लोग चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए। इसके बाद अब अमित शाह का इस पर रिएक्शन आया है। दरअसल, पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न तो वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। मोदी के इसी बयान पर राहुल ने हमला किया और कहा कि पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमकता के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है। इस पर गृह मंत्री ने पलटवार किया कि राहुल गांधी ओछी राजनीति ना करें।

अमित शाह ने कही ये बात 

Latest Videos

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है। राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। राहुल गांधी को भी राष्ट्रहित के साथ मजबूती से खड़े होना चाहिए। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने एक घायल सैनिक के पिता का वीडियो रिट्वीट किया, जिसमें बहादुर सैनिक के पिता यह कह रहे हैं कि भारतीय सेना एक मजबूत सेना है।' 

शहीद जवानों को लेकर राहुल ने पीएम से किया सवाल 

राहुल गांधी ने सवाल किया कि वह जमीन चीन की थी जहां भारतीय जवान शहीद हुए तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? उन्हें कहां मारा गया? असल में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि न तो कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। प्रधानमंत्री मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने सवाल किया है और पूछा है कि अगर वह जमीन चीन की थी, जहां भारतीय जवान शहीद हुए तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? उन्हें कहां मारा गया?

 

पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक

बता दें कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाल ही में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प देखने के बाद चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम सर्वदलीय बैठक की। पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों को आश्वस्त किया कि हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि न तो वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार