नागरिकता संशोधन विधेयक पर भड़के राहुल गांधी, कहा, पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा हूं मैं!

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, 'नागरिकता विधेयक मोदी-शाह सरकार की ओर से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाए का प्रयास है। मैं पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनकी सेवा के लिए हाजिर हूं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 8:17 AM IST / Updated: Dec 11 2019, 01:55 PM IST

नई दिल्ली. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन बिल पेश कर रहे हैं। इसके लिए लंबी बहस चल रही है। दूसरी ओर विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर शाह और पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक के माध्यम से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाए का प्रयास कर रही है। 

पूर्वोत्तर राज्यों आंध्र प्रदेश, असम, त्रिपुरा में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर भी राहुल ने आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि वह पूर्वोत्तर की जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं। इसके साथ उन्होंने विधेयक के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है।

Latest Videos


I stand in solidarity with the people of the North East and am at their service.https://t.co/XLDNAOzRuZ

पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाए का प्रयास

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, 'नागरिकता विधेयक मोदी-शाह सरकार की ओर से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाए का प्रयास है। यह पूर्वोत्तर के लोगों, उनकी जीवन पद्धति और भारत के विचार पर हमला है।' उन्होंने कहा कि मैं पूर्वोत्तर के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनकी सेवा के लिए हाजिर हूं।

कांग्रेस कर रही बिल का विरोध

इस विधेयक को आज चर्चा और पारित कराने के मकसद से राज्यसभा में लाया गया है। कांग्रेस इस विधेयक को असंवैधानिक करार देते हुए इसका विरोध कर रही है। 

गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh