वायनाड में बोले राहुल, मोदी और गोडसे की विचारधारा एक; मैं भारतीय हूं इसे साबित करने की जरूरत नहीं

Published : Jan 30, 2020, 12:49 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:32 AM IST
वायनाड में बोले राहुल, मोदी और गोडसे की विचारधारा एक; मैं भारतीय हूं इसे साबित करने की जरूरत नहीं

सार

कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक ही है। दोनों की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। मैं जानता हूं कि मैं भारतीय हूं। मुझे यह किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।

वायनाड. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड दौरे पर हैं। वायनाड में कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक ही है। दोनों की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। बस नरेंद्र मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वे नाथूराम गोडसे में आस्था रखते हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तानियों को यह साबित करना पड़ रहा है कि वे भारतीय हैं। नरेंद्र मोदी कौन होते हैं यह निर्धारित करने वाले कि मैं भारतीय हूं। उन्हें यह लाइसेंस किसने दिया है कि वे निर्णय करें कि कौन भारतीय है या कौन नहीं है? मैं जानता हूं कि मैं भारतीय हूं। मुझे यह किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। 

मोदी सरकार को घेरा 

राहुल गांधी ने रोजगार और अर्थव्यवस्था के मामले पर भी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपने यह नोटिस किया है जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में सवाल करते हैं तो वे ध्यान भटकाने लगते हैं। एनआरसी और नागरिकता संशोधन अधिनियम आपको नौकरियां नहीं देने वाली हैं। जम्मू और कश्मीर की स्थिति और असम का सुलगना लोगों को रोजगार नहीं देगा। 

तिरंगा लेकर निकले सड़क पर 

राहुल गांधी की रैली की शुरुआत वायनाड के कलपेटा इलाके से शुरू हुई है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस कई कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हैं। राहुल गांधी नागरिकता कानून के खिलाफ महारैली कर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। एक दिन के दौरे पर वायनाड पहुंचे राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को एसकेएमजे हाई स्कूल में 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित किया। इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा लेकर राहुल गांधी के साथ-साथ चल रहे हैं। 

जयपुर में की थी युवा आक्रोश रैली

कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून पर मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है। 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया था। इस रैली में राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा था कि पहले हिंदुस्तान की भाईचारे की छवि थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उस छवि को नुकसान पहुंचा दिया। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया