किसान आंदोलन के बीच विदेश रवाना हुए राहुल गांधी; वीडियो शेयर कर बोले नड्डा- किसान हित से इनका लेना देना नहीं

किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी इटली रवाना हो गए हैं। उन्होंने रविवार सुबह कतर एयरलाइन्स की फ्लाइट पकड़ी। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का पुराना वीडियो जारी करते हुए उनपर निशाना साधा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2020 11:02 AM IST

नई दिल्ली.  किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी इटली रवाना हो गए हैं। उन्होंने रविवार सुबह कतर एयरलाइन्स की फ्लाइट पकड़ी। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का पुराना वीडियो जारी करते हुए उनपर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, पहले ये जिस बात की वकालत कर रहे थे, अब उसी का विरोध कर रहे हैं। इनका किसान हित से कोई लेना देना नहीं है।

उधर, जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का पुराना वीडियो शेयर किया। इसमें राहुल संसद में बोलते नजर आ रहे हैं। नड्डा ने कहा, ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है। देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नही है। आपको सिर्फ राजनीति करनी है। लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है।
 


क्या है वीडियो में ?
दरअसल, वीडियो में राहुल गांधी फूड पार्क को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। राहुल गांधी इसमें कहते हैं, कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था। एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा हम आलू बेचते हैं दो रुपये किलो लेकिन जब हमारे बच्चे चिप्स खरीदते हैं तो वो दस रुपये का पैकेट आता है। उसमें एक आलू होता है। किसान ने पूछा ये बताइए ये क्या जादू हो रहा है। वे आगे कहते हैं कि किसान उनसे कहता है कि अगर हम अपना माल सीधे फैक्ट्री में बेच पाते तो बिचौलियों को फायदा नहीं होगा और पूरा पैसा हमें मिलेगा। 

Share this article
click me!