GOAT Moment: हैदराबाद में लियोनेल मेसी से क्यों मिले राहुल गांधी-क्या था उनका खास तोहफा?

Published : Dec 14, 2025, 08:13 AM IST
 rahul gandhi meets lionel messi hyderabad goat tour jersey gift

सार

हैदराबाद में GOAT टूर के दौरान राहुल गांधी और लियोनेल मेसी की मुलाकात सुर्खियों में रही। मेसी ने उन्हें खास नंबर 10 जर्सी दी। जहां हैदराबाद में सब शांत रहा, वहीं कोलकाता में कुप्रबंधन से भारी विवाद हुआ।

Rahul Gandhi Lionel Messi Meeting: भारत की राजनीति और दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार का नाम एक साथ आए, तो चर्चा होना तय है। शनिवार को हैदराबाद में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुलाकात अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज और वर्ल्ड कप विजेता लियोनेल मेसी से हुई। यह मुलाकात मेसी के GOAT टूर इंडिया के दौरान हुई, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी।

GOAT टूर के दौरान हैदराबाद में क्या खास हुआ?

लियोनेल मेसी शनिवार को हैदराबाद पहुंचे थे। वह उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित एक फुटबॉल इवेंट का हिस्सा बने। इसी दौरान राहुल गांधी उनसे मिलने पहुंचे। दोनों की मुलाकात का वीडियो और तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस खास मौके पर मेसी ने राहुल गांधी को GOATED नंबर 10 जर्सी भेंट की, जो उनके करियर और पहचान की सबसे बड़ी निशानी मानी जाती है। यह जर्सी सिर्फ एक तोहफा नहीं, बल्कि सम्मान और यादगार पल का प्रतीक मानी जा रही है।

 

 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?

मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “GOAT @leomessi के साथ, फुटबॉल जिंदाबाद।” इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें राहुल गांधी मेसी के साथ तस्वीरें खिंचवाते, चलते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वहीं मेसी भी अपने चाहने वालों की ओर हाथ हिलाते दिखाई दिए। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस समर्थकों और फुटबॉल फैंस के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को कैसे पेश किया?

कुछ ही मिनटों बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें साफ तौर पर बताया गया कि लियोनेल मेसी ने राहुल गांधी को अर्जेंटीना के रंगों वाली एक खास जर्सी भेंट की है। साथ ही हैदराबाद में हुए मैच के बाद के प्रेजेंटेशन का वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें राहुल गांधी मेसी को एक यादगार तोहफा देते नजर आए।

हैदराबाद शांत रहा, लेकिन कोलकाता में क्यों मचा बवाल?

जहां हैदराबाद में GOAT टूर का आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित नजर आया, वहीं मेसी का कोलकाता दौरा विवादों में घिर गया। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए इवेंट के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। दर्शकों ने महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन मेसी तक सीमित पहुंच मिलने से नाराजगी फैल गई। गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी, हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात करना पड़ा। स्थिति बिगड़ने के बाद मेसी तय समय से पहले ही स्टेडियम छोड़कर चले गए।

कोलकाता विवाद में किसकी गिरफ्तारी हुई?

कोलकाता पुलिस ने GOAT टूर के मुख्य आयोजकों में से एक सताद्रु दत्ता को कुप्रबंधन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, टिकट की कीमत, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण में भारी लापरवाही बरती गई थी। इस मामले में FIR दर्ज की गई है और पूरे कुप्रबंधन की जांच जारी है।

क्या GOAT टूर की साख बचाने की कोशिश हो रही है?

हैदराबाद के सफल आयोजन और राहुल गांधी-मेसी मुलाकात को देखकर साफ संकेत मिलते हैं कि आयोजक यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोलकाता की घटना एक अपवाद थी, न कि पूरे टूर की नाकामी। हैदराबाद में बच्चों के साथ मेसी का खेलना, नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात और VIP बॉक्स में मौजूदगी इस बात का उदाहरण रही।

आखिर इस मुलाकात का क्या मतलब निकाला जा रहा है?

राहुल गांधी और लियोनेल मेसी की यह मुलाकात सिर्फ एक फोटो-ऑप नहीं रही। यह राजनीति, खेल, लोकप्रियता और जनभावनाओं के मेल का प्रतीक बन गई। जहां एक तरफ मेसी के करोड़ों फैंस हैं, वहीं राहुल गांधी की मौजूदगी ने इस इवेंट को राजनीतिक और सामाजिक दोनों नजरियों से खास बना दिया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट
Budget Speech Records: भारत के वित्त मंत्रियों के वो अनोखे रिकॉर्ड जो आज भी चौंकाते हैं?