राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं 20-30 साल से शादी का दबाव झेल रहा हूं'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में छात्रों से बातचीत में खुलासा किया कि वह पिछले 20-30 सालों से शादी का दबाव झेल रहे हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 27, 2024 4:21 AM IST

नई दिल्ली: 'मैं 20-30 साल से शादी का दबाव झेल रहा हूं' - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा।

कश्मीर के श्रीनगर में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए राहुल ने छात्रों से पूछा, 'क्या आप शादी के दबाव का सामना कर रहे हैं?' तब छात्रों ने यही सवाल राहुल से पूछा तो उन्होंने कहा, 'पिछले 20-30 सालों से मुझ पर शादी करने का दबाव डाला जा रहा है. मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं, लेकिन अगर मैं शादी करता हूं...' और अपनी बात अधूरी छोड़ दी।

Latest Videos

लड़कियों के अनुरोध पर 'हमें भी अपनी शादी में बुलाइए' राहुल हंसते हुए बोले, 'ज़रूर'. उन्होंने इस वीडियो को अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है।

 

सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई अपनी बातचीत में, गांधी से शादी के दबाव के बारे में पूछते हुए देखा जा सकता है और वह उनसे पलटकर सवाल करते हैं. 54 वर्षीय नेता हंसते हुए जवाब देते हैं, "मैं 20-30 साल से उस दबाव को टाल रहा हूं".

राहुल गांधी की शादी को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही हैं. चर्चाएँ होती रही हैं. कुछ का कहना है कि राहुल ने एक विदेशी महिला से शादी की है. वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा है कि राहुल गांधी के पहले से ही बच्चे हैं. लेकिन इस बीच अब जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान शादी को लेकर गांधी ने अपनी बात रखी है. फ्रीवीलिंग चैट में, चर्चा शादी की ओर मुड़ जाती है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी शादी करने की कोई योजना है, गांधी ने इस बारे में सफाई दी.

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग | मुंबई, महाराष्ट्र
कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
Amit Shah LIVE: विशाल जनसभा छतरपुर, झारखंड
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Congress LIVE: राहुल गांधी का झारखंड के जमशेदपुर में सम्बोधन