गोडसे पर दिए बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांगी, लेकिन राहुल ने कहा, मैं अपने बयान पर कायम

संसद में गोडसे पर बयान देने के एक दिन बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं बताया था। यहां तक की मैंने उनका नाम भी नहीं लिया। मैं दोबारा माफी मांगती हूं, अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो। माफी मांगने के बाद उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 11:54 AM IST

नई दिल्ली. संसद में गोडसे पर बयान देने के एक दिन बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं बताया था। यहां तक की मैंने उनका नाम भी नहीं लिया। मैं दोबारा माफी मांगती हूं, अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो। माफी मांगने के बाद उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा।

प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी के लिए क्या कहा?
लोकसभा में गोडसे पर दिए बयान पर सफाई देते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि एक सदस्य ने मुझे आतंकवादी कहा। प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने उनपर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। लोकसभा में हंगामा जारी।

प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है। मैं अपने बयान पर कायम हूं।" एक दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, "आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को एक देशभक्त कहा है। यह भारतीय संसद के इतिहास में एक दुखदायी दिन है।"

ओवैसी ने सरकार पर उठाए सवाल
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर का गोडसे पर दिए बयान के बाद विवाद बढ़ गया। प्रज्ञा ठाकुर के बयान को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया। एक दिन बाद उन्होंने माफी भी मांगी, लेकिन इस दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ। हैदराबाद से सांसद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में भड़क गए। उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त था या फिर कातिल था?

Share this article
click me!