'खेती का खून तीन काले कानून' नाम से कांग्रेस ने जारी किया बुकलेट, राहुल ने कहा- देश के चार-पांच नए मालिक

Published : Jan 19, 2021, 02:01 PM IST
'खेती का खून तीन काले कानून' नाम से कांग्रेस ने जारी किया बुकलेट, राहुल ने कहा- देश के चार-पांच नए मालिक

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' नाम से बुकलेट जारी किया। राहुल ने कहा, हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं। आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं।

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' नाम से बुकलेट जारी किया। राहुल ने कहा, हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं। आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, सरकार किसानों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रह है, सरकार किसानों से बात करने के लिए कह रही है। 9 बार बात हो गई, सरकार कोर्ट को घसीटती जा रही है।
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप