US दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौटे Rahul Gandhi, सर्वदलीय बैठक में होंगे शामिल

Published : Apr 24, 2025, 09:30 AM ISTUpdated : Apr 24, 2025, 10:59 AM IST
दिल्ली वापस लौटे राहुल गांधी

सार

Rahul Gandhi Return to India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और CWC की बैठक में शामिल होंगे। 

Rahul Gandhi Return to India:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई नेताओं ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही खत्म कर दिल्ली वापस आ गए हैं। वह आज होने वाली CWC की बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी ने हमले की गंभीरता को देखते हुए अपनी विदेश यात्रा बीच में ही रोक दी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर दी जानकारी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर जानकारी दी कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है। वह गुरुवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में खुद शामिल होंगे। पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए कांग्रेस ने यह आपात बैठक बुलाई है।

 

 

सर्वदलीय बैठक बुला सकती है केंद्र सरकार

ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले के बाद केंद्र सरकार 24 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम हमले की पूरी जानकारी दी जाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ आगे क्या कदम उठाए जाएं, इस पर चर्चा की जाएगी। साथ ही हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा के इंतज़ाम और भविष्य की रणनीति पर भी बातचीत होगी।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़