कृषि कानूनों पर फिर बरसे राहुल गांधी, कहा- किसानों के लिए मौत का फरमान है नया कृषि कानून

केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित किए गए कृषि विधेयक अब कानून का रूप ले चुके हैं लेकिन इनके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन अब भी जारी हैं। सोमवार सुबह यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास एक ट्रक के माध्यम से लाए ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को फिर से निशाने पर लिया है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश में बनाए गए नए कृषि कानून किसानों के लिए मौत का फरमान है। उन्होंने लिखा कि संसद और संसद के बाहर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। यही सबूत है कि देश में लोकतंत्र मर चुका है। 
 

नई दिल्ली. संसद से केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक अब कानून का रूप ले चुके हैं लेकिन इनके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन अब भी जारी हैं। सोमवार सुबह यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास एक ट्रक के माध्यम से लाए ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को फिर से निशाने पर लिया है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश में बनाए गए नए कृषि कानून किसानों के लिए मौत का फरमान है। उन्होंने लिखा कि संसद और संसद के बाहर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। यही सबूत है कि देश में लोकतंत्र मर चुका है। 

राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उपसभापति हरिवंश ने विपक्ष द्वारा सीट पर खड़े होकर डिविजन की मांग के बाद भी आदेश नहीं दिया था और बिना डिविजन के ध्वनि मत से कृषि बिलों को पास करवा दिया था। हालांकि, उपसभापति की ओर से इसपर कहा गया था कि उन्होंने मिनट दर मिनट उस पूरे वाक्ये के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि उन्होंने सभी सबूत सामने रख दिए थे जिसे सब देख सकते थे।

Latest Videos

देश के कईं हिस्सों में प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध जारी है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनके पैतृक गांव में धरना दिया। उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्य के कईं मंत्री भी शामिल रहे।  सोमवार को दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक में किसान फिर सड़कों पर उतरे। दिल्ली मेंने राजपथ में एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ