
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराव चल रही है। विपक्ष की मांग है कि अडानी मुद्दे पर चर्चा की जाए। वहीं, भाजपा जॉर्ज सोरोस मामले मामले को उठाकर कांग्रेस को घेर रही है। इस बीच संसद में कांग्रेस के सांसदों की क्या रणनीति होगी इसको लेकर राहुल गांधी ने मंगलवार को बैठक बुलाई।
बैठक में राहुल गांधी ने सदस्यों से कहा कि संसद में उपस्थिति जरूरी है। बैठक के बाद राहुल गांधी कांग्रेसी सांसदों के साथ निकलते दिखे। इस दौरान उन्होंने देर से आने को लेकर पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को टोक दिया।
राहुल गांधी ने सुखजिंदर सिंह से कहा कि टाइम पर आना है। इसपर सांसद ने कुछ सफाई दी। यह सुनकर राहुल बोले, "नहीं नहीं बहाने मत बनाओ, टाइम पर आना है।" सांसद ने पूछा, "कहां"। राहुल गांधी ने कहा, "यहां पर, मीटिंग में।" इसपर सांसद ने हंसते हुए कहा, "आप लेट आए थे, आपसे पहले मैं आ गया था।" इसपर राहुल गांधी ने कहा, "नहीं..नहीं.. मेरा 50 का टाइम था।" इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा,"आप लेट आए हैं, मैं पहले आया था।"
सुखजिंदर सिंह रंधावा और राहुल गांधी के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाजपा ने राहुल गांधी पर अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने पंजाब के किसी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को अपमानित किया हो।
बैठक के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेसी सांसदों ने संसद में अडानी मुद्दे पर विरोध जारी रखा। मंगलवार को कांग्रेसी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के कैरिकेचर वाले काले बैग लेकर आए थे। बैग के दूसरी तरफ 'मोदी-अडानी भाई भाई' छपा हुआ था।
यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, लगाया ये आरोप
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.