सिंधिया के सवाल पर झल्ला गए राहुल गांधी, कहा, उन्होंने विचारधारा को जेब में रख लिया, वहां सम्मान नहीं मिलेगा

जहां एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजनीतिक भविष्य का डर लग गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 12:46 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:21 PM IST

नई दिल्ली. जहां एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजनीतिक भविष्य का डर लग गया। इसलिए उन्होंने विचारधारा की लड़ाई को अपनी जेब में डाल लिया।

"सिंधिया को सम्मान नहीं मिलेगा"
राहुल गांधी से पत्रकार ने सिंधिया के बारे में सवाल पूछा। पहले तो वे झल्ला गए। फिर बोले। फिर आप.. आप सुनना चाहते हैं ना. मैं बता देता हूं आप सुनना चाहते हैं ना। राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लगाई है। मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को भलीभांति जानता हूं। हम दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़े हैं। वो अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डर गए हैं। इसलिए उन्होंने विचारधारा को अपनी जेब में रख लिया।

Latest Videos

"सिंधिया बाद में समझ जाएंगे"
राहुल गांधी ने कहा, सिंधिया ने विचारधारा को अपनी जेब में रख लिया और आरएसएस के साथ चले गए। लेकिन वे समझ जाएंगे। मेरी तो ज्योतिरादित्य के साथ पुरानी दोस्ती है। लेकिन उनके दिल में और उनके मुंह से जो निकल रहा है दोनों अलग-अलग है। उनको जल्द ही एहसास होगा। वहां उनको सम्मान नहीं मिलेगा।

सरकार पर लगाया आरोप
राहुल गांधी ने कहा, स्टाक मार्केट में जो आज हुआ, जो कल हुआ लाखों लोगों का नुकसान हुआ, अर्थव्यवस्था की जो हालत है वो सबको दिख रही है। मैं कई दिनों कह रहा हूं कि कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या है। सरकार ने इसपर भी जिस प्रकार से एक्शन लेना था वो नहीं लिया।

सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दिया, 11 मार्च को भाजपा में शामिल
कांग्रेस में 18 साल तक रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च के दिन ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी को ट्वीट किया। हालांकि इस्तीफे में 9 मार्च की तारीख लिखी हुई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया था। काग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद ही सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के करीब 3 घंटे बाद ही उन्हें मध्य प्रदेश से भाजपा का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh