राहुल गांधी ने कहा- जम्मू-कश्मीर में हिंसा के पीछे आतंकी समर्थित पाकिस्तान का हाथ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी राय रखी। राहुल ने कहा, मैं कई मामलों में सरकार से असहमत होता हूं। लेकिन एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। इसमे पाकिस्तान और किसी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 4:10 AM IST / Updated: Aug 28 2019, 10:26 AM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी राय रखी। राहुल ने कहा, मैं कई मामलों में सरकार से असहमत होता हूं। लेकिन एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। इसमे पाकिस्तान और किसी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। 

राहुल ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। यह पाकिस्तान के समर्थन और उकसावे की वजह से है। पाकिस्तान को दुनियाभर में आतंकियों का मुख्य समर्थक माना जाता है। 

Latest Videos


कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''हमने कई रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने यूएन में जम्मू-कश्मीर को लेकर याचिका दायर की है। इसमें पाकिस्तान द्वारा राहुल गांधी का नाम जिक्र कर झूठीं और गलत जानकारियों को सच साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। दुनिया में किसी को इसपर शक नहीं होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। पाकिस्तान का कोई भी झूठ अपरिवर्तनीय सत्य को नहीं बदल सकता।'' 

पाकिस्तान ने यूएन में राहुल के बयान का किया था जिक्र
पाकिस्तान ने यूनाइटेड नेशंस को एक पत्र लिखा था। इसमें भारत पर कश्मीर में हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए थे। इस पत्र में पाकिस्तान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सोर्स के तौर पर लिखा था। इसमें लिखा था कि भारतीय नेता राहुल ने भी माना है कि कश्मीर में लोग मर रहे हैं और वहां हालात सामान्य नहीं हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi