Defamation Case. कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है। इनके साथ कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी सह-आरोपी हैं, जिसकी वजह से उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। बेंगलुरू के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा कांग्रेस के तीनों नेताओं के खिलाफ समन जारी किया गया है।
बीजेपी ने दर्ज कराई थी शिकायत
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 9 मई को बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी। तब कांग्रेस नेताओं ने 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार का बयान दिया था। शिकायत में यह कहा गया है कि 5 मई 2023 को कांग्रेस पार्टी ने समाचार पत्रों में एक विज्ञापन जारी किया। जिसमें यह दावा किया गया कि बीजेपी सरकार में 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार है और पिछले 4 साल में राज्य में 1.5 लाख करोड़ रुपए की लूट हुई है। बीजेपी ने इन आरोपों को निराधार बताया और मानहानि की शिकायत दर्ज कराई।
40 पर्सेंट का मुद्दा कर्नाटक चुनाव में छाया
कर्नाटक में इसी साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर शोर से उठाया। कांग्रेस ने दावा कि सरकार के 40 फीसदी मंत्री, अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 40 प्रतिशतक की कमीशन ली जाती है। कांग्रेस ने इसके लिए पेसीएम कैंपेन भी चलाया था। बीजेपी ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि उनके नेता और मंत्री भ्रष्ट हैं। बीजेपी ने इन आरोपों के बाद भी बसवराज बोम्मई को सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट किया था।
कर्नाटक में कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है। सिद्धारमैया कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री बनाए गए हैं जबकि डीके शिवकुमार राज्य के उप-मुख्यमंत्री हैं। राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कर्नाटक से कांग्रेस के लिए पहली अच्छी खबर आई थी। फिलहाल तीन नेताओं के खिलाफ मानहानि का दावा ठोंका गया है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.