Operation Sindoor पर विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर राहुल गांधी ने बोला हमला, कहा- Pakistan को पहले से बताना चूक नहीं, अपराध

Published : May 19, 2025, 06:02 PM ISTUpdated : May 19, 2025, 06:04 PM IST
Rahul Gandhi

सार

Rahul Gandhi slams EAM: Rahul Gandhi ने Dr S Jaishankar पर हमला तेज़ करते हुए कहा कि Pakistan को Operation Sindoor की जानकारी पहले दी गई, जिससे भारत को नुकसान हुआ। जानिए पूरी सच्चाई। 

Rahul Gandhi slams EAM: कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने Operation Sindoor की शुरुआत में ही पाकिस्तान को जानकारी दी, यह कोई चूक नहीं बल्कि एक अपराध है।

राहुल गांधी ने शनिवार को डॉ. जयशंकर का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में विदेश मंत्री एस.जयशंकर कह रहे कि ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंक के ढांचे को निशाना बना रहे हैं, सेना को नहीं। उनके पास बाहर रहने का विकल्प था लेकिन उन्होंने सही सलाह नहीं मानी।

इस वीडियो को दोबारा साझा करते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि Pakistan को पहले बताने के कारण भारत ने कितने विमान खोए? यह चूक नहीं, अपराध है। और देश को सच्चाई जानने का हक है।

 

 

Congress का आरोप: डिप्लोमेसी नहीं, यह जासूसी है

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के आरोपों को दोहराया और कहा कि क्या जयशंकर और पाकिस्तान के बीच कोई रिश्ता है, जिसकी वजह से पहले से सूचना दी गई? Hafiz Saeed और Masood Azhar क्या इसी वजह से बच निकले? खेड़ा ने कहा कि यह डिप्लोमेसी नहीं, बल्कि जासूसी (espionage) है। इससे आतंकियों को बच निकलने में मदद मिली होगी।

सरकार का पलटवार: झूठ का प्रचार

विदेश मंत्रालय और PIB FactCheck ने राहुल गांधी के दावों को झूठा बताया। सरकार का कहना है कि जयशंकर के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद पाकिस्तान को बताया गया लेकिन कांग्रेस इसे ऑपरेशन शुरू होने से पहले की बात बताकर भ्रम फैला रही है।

DGMO और एयरफोर्स की सफाई

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन की शुरुआत के बाद हमने पाकिस्तान को हमारी मजबूरी बताने की कोशिश की लेकिन जवाब में धमकी मिली कि कड़ा जवाब मिलेगा। हम तैयार थे।

वहीं एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा: यह युद्ध है, नुकसान होते हैं। लेकिन हमारा मकसद आतंक के ठिकानों को खत्म करना था, जो हमनें किया। सभी पायलट सुरक्षित लौटे।

BJP का हमला: राहुल गांधी विदेशी इशारों पर काम कर रहे हैं

BJP प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा: राहुल गांधी जानबूझकर विदेश मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, जब वे विदेश दौरे पर हैं। यह दुर्भावना का संकेत है। तीन हफ्ते तक सरकार के साथ खड़े रहने का ढोंग अब खत्म हो गया है, राहुल गांधी फिर से देशविरोधी बयानों पर लौट आए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत