राहुल का tweet-आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसका गुरूर है, जवाब मिला-हिमेश का सबसे हिट गाना-तेरा सुरूर है

Published : Jul 31, 2021, 01:26 PM ISTUpdated : Jul 31, 2021, 01:27 PM IST
राहुल का tweet-आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसका गुरूर है, जवाब मिला-हिमेश का सबसे हिट गाना-तेरा सुरूर है

सार

आज(31 जुलाई) हिंदी साहित्य की महान शख्सियत मुंशी प्रेमचंद की जयंती(Munshi Premchand Birth Anniversary) है। इस मौके पर राहुल गांधी ने मुंशीजी के एक अमर वाक्य के जरिये मोदी पर कटाक्ष किया है।

नई दिल्ली. राहुल गांधी मोदी पर कटाक्ष करने कोई मौका नहीं छोड़ते। आज ख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती (Munshi Premchand Birth Anniversary) है। राहुल गांधी ने मुंशीजी को नम करने के बहाने उनके एक अमर वाक्य के जरिये मोदी पर तान कसा है।

आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसका ग़ुरूर है
यह मुंशी प्रेमचंद का एक अमर वाक्य है। राहुल गांधी ने इसे twiiter पर पोस्ट करते हुए मोदी का नाम लिए बिना कटाक्ष किया। हालांकि इसके बाद कई यूजर्स के तीखे रिप्लाई भी आए।

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर करके लिखा-Rahul Gandhi is a smart guy - Premchaand(राहुल गांधी एक स्मार्ट लड़का हैं-प्रेमचंद)

pic.twitter.com/2ZEP9om9bS

ये भी आए कमेंट्स

धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सकें तो यह कोई महंगा सौदा नहीं।-प्रेमचंद 

और औरत का सबसे बड़ा दुश्मन उसका बेटा-सोनिया गांधी

और हिमेश रेशमिया का सबसे बड़ा हिट गाना-"तेरा तेरा तेरा सुरूर" है।

राहुल भैया, ये सत्य हे की आप भी गुरूर-रहित हो. सच कहु तो आप गलत जगह पर हो! आप मुझे वो भोले-भाले बबुआ लगते हो, जिसको कब, कहा और क्या बोलना हे, उसका बोध नहीं। आप कुछ प्रोडक्टिव काम क्यों नहीं करते? ट्विटर पर समय गुजारने से बेहतर हो आप स्विमिंग/कर्राटे कोच बन जाओ, सर?

पहली बार आपकी बात से सहमत हूँ, और यही गुरुर कांग्रेस के डूबने का कारण है।
और अभी भी आपको नकली गाँधी पर बहुत गुरुर है

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?