
नई दिल्ली. राहुल गांधी मोदी पर कटाक्ष करने कोई मौका नहीं छोड़ते। आज ख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती (Munshi Premchand Birth Anniversary) है। राहुल गांधी ने मुंशीजी को नम करने के बहाने उनके एक अमर वाक्य के जरिये मोदी पर तान कसा है।
आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसका ग़ुरूर है
यह मुंशी प्रेमचंद का एक अमर वाक्य है। राहुल गांधी ने इसे twiiter पर पोस्ट करते हुए मोदी का नाम लिए बिना कटाक्ष किया। हालांकि इसके बाद कई यूजर्स के तीखे रिप्लाई भी आए।
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर करके लिखा-Rahul Gandhi is a smart guy - Premchaand(राहुल गांधी एक स्मार्ट लड़का हैं-प्रेमचंद)
ये भी आए कमेंट्स
धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सकें तो यह कोई महंगा सौदा नहीं।-प्रेमचंद
और औरत का सबसे बड़ा दुश्मन उसका बेटा-सोनिया गांधी
और हिमेश रेशमिया का सबसे बड़ा हिट गाना-"तेरा तेरा तेरा सुरूर" है।
राहुल भैया, ये सत्य हे की आप भी गुरूर-रहित हो. सच कहु तो आप गलत जगह पर हो! आप मुझे वो भोले-भाले बबुआ लगते हो, जिसको कब, कहा और क्या बोलना हे, उसका बोध नहीं। आप कुछ प्रोडक्टिव काम क्यों नहीं करते? ट्विटर पर समय गुजारने से बेहतर हो आप स्विमिंग/कर्राटे कोच बन जाओ, सर?
पहली बार आपकी बात से सहमत हूँ, और यही गुरुर कांग्रेस के डूबने का कारण है।
और अभी भी आपको नकली गाँधी पर बहुत गुरुर है
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.