वायनाड के दौरे पर राहुल गांधी, ओल्ड एज होम में बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया लंच

राहुल गांधी अपने कार्यक्रम के दौरान मलप्पुरम के वंदूर में गांधी भवन स्नेहरामम वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के साथ लंच के अलावा वह कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 9:57 AM IST

वायनाड. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। मंगलवार को राहुल गांधी ने यहां- डीसी, कलेक्ट्रेट, कलपेट्टा, में एक समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने उत्तरी करास्सेरी, तिरुवंबाडी में करास्सेरी पंचायत किसान दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राहुल गांधी ने मलप्पुरम जिले के वंडूर में गांधी भवन (ओल्ड एज होम) के निवासियों के साथ एक खाना खाया।

राहुल गांधी अपने कार्यक्रम के दौरान मलप्पुरम के वंदूर में गांधी भवन स्नेहरामम वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के साथ लंच के अलावा वह कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया।

क्लैट विजेताओं के साथ लंच किया राहुल गांधी ने
सोमवार को केरल के मननथवाडी में राहुल गांधी महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पहले राहुल गांधी ने क्लैट विजेतओं के साथ फॉरेस्ट आईबी में लंच किया। छात्राओं के साथ राहुल ने लंच में केरल का पारंपरिक भोजन किया साथ ही इस दौरान काफी बातचीत भी की।

 


जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी हाल ही में जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। इस दौरे के दौरान वह श्रीनगर में खीर भवानी माता के दर्शन किए थे। इसके बाद राहुल गांधी ने झील के किनारे पर स्थित हजरतबल दरगाह भी गए थे। वहीं एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र की मौदूदा मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। 
 

Share this article
click me!