"आई लव यू, सब ठीक होगा..." राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में पाक गोलीबारी से पीड़ित बच्चों का बढ़ाया हौसला

Published : May 24, 2025, 12:16 PM ISTUpdated : May 24, 2025, 12:18 PM IST
Rahul Gandi poonch Visit

सार

Rahul Gandhi Visit: राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और स्कूली बच्चों का हौसला बढ़ाया। 

Rahul Gandhi Visit: राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान वे स्कूली बच्चों से भी मिले और उनका हौसला बढ़ाया। राहुल ने बच्चों से बात की और कहा, "मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। सब जल्दी ठीक हो जाएगा। आप मन लगाकर पढ़ाई करें, खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।"

राहुल गांधी ने बच्चों का बढ़ाया हौसला

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद यह राहुल गांधी का दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा है। इससे पहले वह 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और हमले में घायल लोगों से मुलाकात की थी।

 

 

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

22 अप्रैल को दोपहर में आतंकियों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग की थी जिसमें 26 लोगों की जान गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 100 आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से गोले दागने शुरू कर दिए थे। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत की विदेश नीति पर टिप्पणी करना 'दुर्भाग्यपूर्ण': BJP नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने दिखाई राहुल गांधी को आंंख

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए