पंजाब के होशियारपुर में 6 साल की एक नाबालिग के साथ रेप और हत्या के मामले में बीजेपी ने राहुल को घेरने की कोशिश की है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी की इस मामले में चुप्पी पर तंज कसा था। जिसपर राहुल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने बलात्कार के मामलों में कभी भी न्याय का रास्ता नहीं रोका, अगर वे उत्तर प्रदेश सरकार की तरह इंसाफ के रास्ते में रुकावट डालेंगी तो वह उन राज्यों में भी न्याय की लड़ाई लडे़ंगे।
नई दिल्ली. पंजाब के होशियारपुर में 6 साल की एक नाबालिग के साथ रेप और हत्या के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी की इस मामले में चुप्पी पर तंज कसा था। जिसपर राहुल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने बलात्कार के मामलों में कभी भी न्याय का रास्ता नहीं रोका, अगर वे उत्तर प्रदेश सरकार की तरह इंसाफ के रास्ते में रुकावट डालेंगी तो वह उन राज्यों में भी न्याय की लड़ाई लडे़ंगे।इससे पहले बीजेपी ने छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार और फिर उसे मार डालने की घटना को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया था।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'UP के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और ना ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की। अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहां भी न्याय के लिए लड़ने जाऊंगा।'
होशियारपुर मामले में बीजेपी ने राहुल की चुप्पी पर उठाया था सवाल
यूपी के हाथरस में दलित युवती से रेप और हत्या के मामले में इंसाफ की मांग कर रहे राहुल गांधी को बीजेपी ने पंजाब के होशियारपुर जिले में 6 साल की दलित लड़की के दुष्कर्म और हत्या मामले में घेरना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार सुबह में राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीतिक रैलियों की बजाय पीड़ित परिवार से मुलाकात करनी चाहिए। बता दें कि यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। उस समय पुलिस के साथ राहुल गांधी की काफी धक्कामुक्की भी हुई थी।