India Train Journey Fare 2025: जनरल, Non-AC या AC-कौनसा कोच कितना महंगा होगा? देखें पूरी लिस्ट

Published : Dec 21, 2025, 01:14 PM IST
 railway fare hike 2025 train ticket price increase details

सार

Railway Ticket Cost Change: 26 दिसंबर से रेलवे ने ट्रेन किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। 215 किमी तक जनरल क्लास सस्ती रहेगी, लेकिन लंबी दूरी, नॉन-एसी और एसी कोच में प्रति किमी किराया बढ़ेगा। इससे रेलवे की सालाना कमाई 600 करोड़ बढ़ेगी।

Indian Railways Fare Hike 2025: अगर आप दिसंबर में ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। Indian Railways Fare Hike 2025 के तहत रेलवे ने 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट के किराए बढ़ा दिए हैं। हालांकि लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए राहत दी गई है, लेकिन लंबी दूरी की यात्राएं अब महंगी होंगी। 

कितनी दूरी तक के टिकटों पर कोई बदलाव नहीं हुआ?

रेलवे ने बताया कि 215 किलोमीटर तक की दूरी के जनरल क्लास टिकट में कोई बदलाव नहीं होगा। इसका मतलब है कि छोटी दूरी की यात्राएं वैसे ही रहेंगी। लेकिन 215 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी के लिए अब किराया प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोच में अब 2 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देने होंगे, जबकि एसी कोच में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ गए हैं।

 

 

लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा पर कितना असर पड़ेगा?

नई दरों के अनुसार, अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे तो नॉन-एसी कोच के लिए लगभग 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। इससे यात्रियों की जेब पर हल्का सा असर पड़ेगा, लेकिन रेलवे की कमाई में सालाना करीब 600 करोड़ रुपये का इजाफा होगा।

रेलवे ने बार-बार किराया क्यों बढ़ाया?

रेलवे ने पिछले एक दशक में अपने नेटवर्क और ऑपरेशन का विस्तार किया है। कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है और कर्मचारियों पर खर्च 1,15,000 करोड़ रुपये हो गया है। पेंशन पर 60,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। ऐसे में ऑपरेशन की कुल लागत 2,63,000 करोड़ रुपये हो गई है। रेलवे का कहना है कि बढ़े हुए खर्च को पूरा करने के लिए कार्गो लोडिंग बढ़ाना और यात्रियों का किराया बढ़ाना जरूरी है।

नई दरें पिछले बदलावों से कैसे मेल खाती हैं?

जुलाई 2025 में भी रेलवे ने किराया बढ़ाया था। तब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास के लिए 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी कोच के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाए गए थे। इसके पहले, 1 जनवरी 2020 को भी ट्रेन टिकट की दरें बढ़ी थीं। तब सेकंड क्लास, स्लीपर और एसी क्लास के किराए क्रमशः 1, 2, 2 और 4 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाए गए थे।

क्या लोकल ट्रेन यात्रियों को कोई बढ़ोतरी भुगतनी होगी?

छोटी दूरी या लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए राहत दी गई है। 215 किलोमीटर तक की दूरी के लिए टिकट पहले जैसी ही कीमत पर उपलब्ध हैं।

यात्रियों को क्या करना चाहिए?

रेलवे यात्रियों को सलाह दे रहा है कि लंबी दूरी की यात्रा से पहले नए किराए और कोच कैटेगरी की जानकारी जरूर चेक करें। अगर आप ज्यादा दूरी तय करने वाले हैं तो अपने बजट का ध्यान रखें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली का तापमान 6°C, घना कोहरा और ज़हरीली धुंध से उड़ानें प्रभावित, जानिए लेटेस्ट अपडेट
UP-बिहार-झारखंड में कोल्ड डे अलर्ट: 18 राज्यों में घना कोहरा, दिल्ली-NCR में 129 उड़ानें रद्द