Good News: भारत में जल्द दौड़ेंगी 400 वंदेभारत ट्रेनें, 200 रेलवे स्टेशनों का होने जा रहा कायाकल्प

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भविष्य में देश में 400 'वंदे भारत' ट्रेनें दौड़ेंगी। इनमें से 100 ट्रेनों का निर्माण मराठवाड़ा के लातूर में कोच फैक्ट्री में किया जाएगा। सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण(revamp) के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे।

औरंगाबाद. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को यहां कहा कि देश भर के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं(master plan to revamp 200 railway stations) से लैस किया जाएगा। रेलमंत्री ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर कोच मेंटेनेंस फैक्ट्री के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 47 रेलवे स्टेशनों के लिए टेंडरिंग प्रोसेस पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है।

देश में जल्द दौड़ेंगी 400 वंदे भारत ट्रेनें
रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे का कायाकल्प(transformed) हो रहा है। सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण(revamp) के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाओं के अलावा वेटिंग लाउंज और फूड कोर्ट सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी।वैष्णव ने बतायाकि रेलवे स्टेशन लोकल प्रॉडक्ट्स की बिक्री के लिए प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेंगे। वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण को लेकर महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के योगदान पर बोलते हुए रेलमंत्री ने कहा कि भविष्य में देश में 400 'वंदे भारत' ट्रेनें दौड़ेंगी। इनमें से 100 ट्रेनों का निर्माण मराठवाड़ा के लातूर में कोच फैक्ट्री में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कारखाने में आवश्यक बदलाव पहले से ही किए जा रहे हैं। बता दें कि वर्तमान में देश में तीन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। हाल में एक मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर के बीच शुरू हुई।इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 

Latest Videos

देश के सभी हिस्सों को हाईवे या रेलवे से जोड़ा जा रहा है
वैष्णव ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना के तहत देश के सभी हिस्सों को अब या तो हाईव या रेलवे से जोड़ा जा रहा है और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों को भी जोड़ा जाएगा। रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत के अपग्रेडेड वर्जन के पहले डिब्बे लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री से 13 से 14 महीने में शुरू हो जाएंगे। नई लॉन्च की गई वंदे भारत ट्रेनों ने भारत के बाहर भी रुचि पैदा की है और इसलिए उनके लिए आवश्यक कोच मराठवाड़ा कारखाने में निर्मित किए जाएंगे। सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कारखाने में 1,600 डिब्बों का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि लातूर में रेल कोच फैक्ट्री मराठवाड़ा के विकास को गति प्रदान करेगी और इसके कारण अन्य संबंधित प्रोजेक्ट्स भी स्थापित की जाएंगे, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा।

यह भी जानें
औरंगाबाद की कोच मेंटेनेंस फैक्ट्री में 18 कोचों की क्षमता है। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मांग की कि इस क्षमता का विस्तार 24 कोचों तक किया जाए। वैष्णव ने अधिकारियों को दानवे की मांग की समीक्षा करने और अगले 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री और जालना के सांसद रावसाहेब दानवे ने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए 11,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जो पहले 1,100 करोड़ रुपए थे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने हाल ही में शुरू किए गए औरंगाबाद-पुणे एक्सप्रेसवे के साथ हाई-स्पीड रेलवे परियोजनाओं को शुरू करने की मांग की। औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील ने मराठवाड़ा जैसे क्षेत्रों के लिए परियोजनाओं को मंजूरी देते समय आरओआर शर्त(रिटर्न ऑन रेवेन्यू) को अलग रखने की मांग की। 

यह भी पढ़ें
चीन से हो जंग तो अमेरिकी अपाचे से भी ज्यादा कारगर साबित होगा अपना प्रचंड, जानें किस मामले में कौन है बेहतर
PM मोदी ने की 5G की लॉन्चिंग-'डिजिटल इंडिया सिर्फ एक नाम नहीं, ये देश के विकास का बहुत बड़ा vision है'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts