दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में 12500 कोच, 108 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

Published : Sep 27, 2024, 10:22 AM ISTUpdated : Sep 27, 2024, 10:47 AM IST
Ashwini Vaishnaw

सार

दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा 12,500 नए कोच भी मंजूर किए गए हैं। 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका फायदा होगा।  

नई दिल्ली। दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए हैं। 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनें चिन्हित की गई हैं। दिवाली और छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले 1 करोड़ यात्रियों को इसका फायदा होगा। बता दें कि 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं।

रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

त्योहारी सीजन में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर के बीच, जबकि 8 ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलेंगी। इसके अलावा रेलवे सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें जनवरी, 2025 तक चलेंगी।

इन 4 क्लोन स्पेशल ट्रेनों का किया गया विस्तार

- ट्रेन नंबर 02393 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे पटना से 30 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के हर एक गुरुवार को छोड़कर चलाया जाएगा।

- ट्रेन नंबर 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल का विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 31 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के हर एक शुक्रवार को छोड़कर चलाा जाएगा।

- ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन का विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 21 अक्टूबर 2024 तक हर रोज चलाया जाएगा।

- ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल को विस्तार देते हुए इसे आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर 2024 तक हर दिन चलाया जाएगा।

बिहार ये यात्रियों के लिए ये स्पेशल ट्रेन

  • 03313 राजेंद्रनगर-गया स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी। यह ट्रेन रविवार और बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 5 दिन चलेगी। 03314 गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल 22 सितंबर 1 नवंबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़ बाकी दिन गया से सुबह 4:20 बजे रवाना होगा। सुबह 7:05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।
  • 03322 राजगीर-तिलैया स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक हर दिन चलेगी। 03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल भी अब 31 दिसंबर तक हर दिन चलाई जाएगी।

ये भी देखें: 

केंद्र ने बनाई 24 संसदीय समितियां, राहुल गांधी-कंगना समेत इन लोगों को मिली जगह

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत