
नई दिल्ली। इंडिगो फ्लाइट्स में बड़े पैमाने पर रुकावट और कैंसिलेशन होने के बाद देशभर में यात्रियों की आवाजाही अचानक रेलवे पर आ गई। भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई रूटों पर टिकट मिलना मुश्किल होने लगा। इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक बड़ा और तात्कालिक फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने घोषणा की कि 37 प्रीमियम ट्रेनों में कुल 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े गए हैं, ताकि लाखों यात्रियों को बिना परेशानी यात्रा का मौका मिल सके। इसमें चेयर कार, स्लीपर, 3AC और 2AC सभी श्रेणियों के कोच शामिल हैं।
रेल मंत्रालय ने बताया कि सदर्न रेलवे (SR) में सबसे ज्यादा की गई है, जहां 18 ट्रेनों में क्षमता बढ़ाई गई है। चेयर कार और स्लीपर क्लास बढ़ाई गई हैं। बदलाव 6 दिसंबर से लागू होगा। इससे दक्षिण भारत में रहने की क्षमता और सीट उपलब्धता काफी बेहतर हुई है।दूसरी ओर नॉर्दर्न रेलवे (NR) ने भी 8 प्रीमियम ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़ दिए हैं। जिससे दिल्ली मार्ग पर ट्रैवल कंफर्ट बढ़ेगा। इसके अलावा वेस्टर्न, ईस्ट सेंट्रल, ईस्ट कोस्ट, ईस्टर्न और नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने भी अपने-अपने जोन की जरूरतों के आधार पर कोच बढ़ा दिए हैं। रेलवे ने इसके साथ ही चार स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने का ऐलान किया है ताकि अतिरिक्त मांग को तुरंत पूरा किया जा सके। जिससे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा मिल सके। यह बदलाव देश के कई महत्वपूर्ण कॉरिडोर पर सीधी तरह असर डाल रहा है।
फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद हजारों यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया। टिकटों में वेटिंग बढ़ गई और कई रूट फुल हो गए। ऐसे में रेलवे को तुरंत क्षमता बढ़ानी पड़ी। रेल मंत्रालय के अनुसार, 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 नए कोच जोड़कर उपलब्धता बढ़ाई गई, ताकि यात्रियों को बिना परेशानी यात्रा का विकल्प मिले।
जी हां।
रेल मंत्रालय के अनुसार, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने 6–13 दिसंबर के बीच दो ट्रेनों में 3AC और स्लीपर कोच जोड़कर 8–8 एक्स्ट्रा ट्रिप चलाई हैं। इससे नॉर्थईस्ट क्षेत्र में भी यात्रा क्षमता बढ़ी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि फ्लाइट संकट के कारण अचानक बढ़ी भीड़ को संभालने के लिए यह कदम बेहद जरूरी था। नए कोच जुड़ने से उपलब्धता बढ़ेगी और यात्रियों को सीटें मिल सकेंगी।